इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अंडरवर्ल्ड का एक समय पर बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है। चाहे फिर सलमान खान संग वायरल तस्वीरों की बात हो या फिर खूबसूरत एक्ट्रेस मंदाकिनी संग दाऊद के अफेयर की। दाऊद संग रिलेशन की खबरों से अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी नहीं बच सकी थीं।

ट्विंकल खन्ना पर आरोप लगे थे कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम द्वारा ऑर्गनाइज पार्टी में भाग लिया था। इतना ही नहीं खबरें तो यहां तक भी थीं कि एक्ट्रेस ने उनके लिए डांस भी किया था। अब इन सभी खबरों पर ट्विंकल खन्ना ने चुप्पी तोड़ी है।

ट्विंकल खन्ना ने लिखी यह बात

ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे कॉलम में कहा कि मीडिया में किस तरह से खबरों को क्रिएट किया जाता है। ट्विंकल ने लिखा कि ‘मैंने एक मैंने के टीवी न्यूज़ चैनल अपने नाम का टिकर भी देखा है, जिसमें कहा गया है कि मैंने दाऊद के लिए डांस किया है। कई गानों पर पागलों की तरह नाची हूं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि मेरे बच्चों का भी यही मानना है कि मेरे डांसिंग स्किल्स किसी WWF का मैच देखने से कम नहीं हैं। समाचार चैनलों को पता होना चाहिए था कि दाऊद ने मेरे से ज्यादा अच्छी डांसर्स को चुना होगा, लेकिन फर्जी खबरों की दुनिया ऐसी ही है।”

ट्विंकल खन्ना ने लिखी यह बात

ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे कॉलम में कहा कि मीडिया में किस तरह से खबरों को क्रिएट किया जाता है। ट्विंकल ने लिखा कि “मैंने एक मैंने के टीवी न्यूज़ चैनल अपने नाम का टिकर भी देखा है, जिसमें कहा गया है कि मैंने दाऊद के लिए डांस किया है। कई गानों पर पागलों की तरह नाची हूं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि मेरे बच्चों का भी यही मानना है कि मेरे डांसिंग स्किल्स किसी WWF का मैच देखने से कम नहीं हैं। समाचार चैनलों को पता होना चाहिए था कि दाऊद ने मेरे से ज्यादा अच्छी डांसर्स को चुना होगा, लेकिन फर्जी खबरों की दुनिया ऐसी ही है।”

दाऊद इब्राहिम की पार्टियों में शामिल होने की खबरों पर अक्षय कुमार ने कही थी यह बात

बता दें अपने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी के दाऊद इब्राहिम की पार्टियों में शामिल होने की खबरों को महज अफवाह बताया था। साल 2010 में अक्षय कुमार ने कहा था कि “मुझे कोई आइडिया नहीं है कि इस तरह की खबरें कहां से आती हैं। अगर इन खबरों में सच्चाई होती तो मेरे घर में अब तक रेड पड़ चुकी होती। इस खबर के सामने आने के बाद भी मेरे घर एक पुलिस कांस्टेबल तक नहीं आया। इस खबर ने मुझे परेशान किया।”