भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण रिश्ते हैं, जो कि अब धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाया था और 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद भारतीय सेना की इस स्ट्राइक को लेकर फिल्म की चर्चा जोरों पर थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम को रजिस्टर कराने की होड़ लग गई थी। ऐसे में इन दिनों एक नई चर्चा हो रही है कि विक्की कौशल इस पर फिल्म बनाना चाहते हैं और इसकी वजह से अक्षय कुमार का उनसे झगड़ा हो गया है, जिसके बाद पत्नी ट्विंकल खन्ना ने फोन करके उनकी क्लास लगाई है और फिर उन्हें सब कुछ सच बताना पड़ा।

दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्टिकल का टीजर शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने असली और नकली पनीर का उदाहरण दिया। इसमें एक्ट्रेस ने लिखा, ‘गांधी जी ने एक बार कहा था कि फेक पनीर से पेट खराब होता है और फेक न्यूज से दिमाग। दोनों एक समान जहरीले हैं।’ ट्विंकल पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘गांधीजी ने ऐसा कुछ नहीं कहा था लेकिन जब सब लोग झूठ को सच की तरह फैला रहे हैं तो उन्होंने भी कोशिश करने का सोचा।’

अक्षय-विक्की को लेकर उड़ रही अफवाहों पर ट्विंकल ने की बात

ट्विंकल ने आगे अक्षय कुमार के बारे में उड़ रही अफवाहों के बारे में बात की और लिखा, ‘मैं आयोडीन सॉल्यूशन से पनीर टेस्ट तो कर सकती हूं लेकिन सच्चाई का लिटमस टेस्ट क्या है? मुझे कई ट्विट्स दिखाई दिए, जिसके बाद मैंने पति को फोन किया और उनसे बहस शुरू कर दी। मैंने पढ़ा की तुम विक्की कौशल से लड़ रहे हो, जो कि ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाना चाहते हैं।’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘अक्षय ने जवाब दिया कि ये फेक न्यूज है और मेरे पैर में दर्द हो रहा है तो बाद में कॉल करता हूं।’

ट्विंकल खन्ना को फिर हुआ यकीन

पहले तो ट्विंकल खन्ना को अक्षय कुमार का फोन काटना एक बहाना लगता है लेकिन बाद में यकीन होता है। एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘अगर फोन काटना था तो थोड़ा अच्छा बहाना बनाना चाहिए था। लेकिन बाद में जब वो घर लौटे तो उनके पैर में बैंडेज था।’ इसके बाद ट्विंकल खन्ना को एहसास हुआ था कि अक्षय ने बहाना नहीं बनाया था। उन्होंने बताया कि एक सीन के दौरान सच में अक्षय के पैर में चोट लग गई थी। अंत में ट्विंकल ने लिखा, ‘आजकल पता ही नहीं चल पाता कि सच क्या है तो मैं हर जानकारी को शक की नजर से देखती हूं।’

Nawazuddin Siddiqui Birthday: कभी वॉचमैन बनकर किया काम, अब इंडस्ट्री पर राज करते हैं नवाजुद्दीन, कुछ ऐसा रहा एक्टर का सफर