Twinkle Khanna Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं मगर, अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी कोई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर तो कभी अपनी बुक लॉन्च की वजह से। ऐसे में आज वो अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनसे और शाहरुख खान की फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। वो एक गाने की शूटिंग के लिए हफ्ते भर तक भूखी रही थीं। आउटफिट को फिट करने के लिए उन्होंने एक हफ्ते तक भुना हुआ चना खाया था। चलिए बताते हैं उनके इस किस्से के बारे में…

29 दिसंबर, 1974 को मुंबई में जन्मीं ट्विंकल खन्ना के बारे में हर कोई जानता है कि वो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। साथ ही अक्षय कुमार की पत्नी भी हैं। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं। लेकिन शादी से पहले उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। फिर चाहे वो ‘बरसात’ हो या फिर ‘मेला’। वो जब भी पर्दे पर आती थीं तो अपनी खूबसूरती से सारी लाइमलाइट ही चुरा लेती थीं। इसी में से एक और फिल्म ‘बादशाह’ रही थी, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म के गाने ‘मोहब्बत हो गई है’ के लिए उन्होंने एक हफ्ते तक खाना नहीं खाया था। मूवी को 1999 में रिलीज किया गया था।

गाने की शूटिंग के दौरान भूख से मर रही थीं ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने फिल्म के इस गाने की शूटिंग के दिनों को याद किया और एक इंटरव्यू में इससे जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा कि लोगों को अक्सर कहते हुए सुना जाता है कि एक्ट्रेसेस डाइटिंग नहीं करती हैं। वो सबकुछ खाती हैं। उनका मानना है कि ये सच नहीं है। एक्ट्रेस का मानना है कि उनमें से ज्यादातर भूख से बेहाल हो रही होती हैं। उन्होंने किंग खान के साथ ‘बादशाह’ के एक गाने की शूटिंग को याद करते हुए कहा कि इस दौरान वो अंदर से भूख से मर रही थीं।

चना खाने का किया फैसला

ट्विंकल खन्ना बताती हैं कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने गाने ‘मोहब्बत हो गई है’ के लिए वो कॉस्ट्यूम क्यों पहना था? उस तरह के कॉस्ट्यूम को कैटसूट कहा जाता है। इसमें पेट सपाट दिखता है। लेकिन एक्ट्रेस कहती हैं कि पेट सपाट दिखने के लिए भूखा रहना पड़ता है। उन्होंने खुद से तय किया था कि चना खाकर जिंदा रहा जा सकता है। उनका मानना है कि गुजराती होने की वजह से उन्हें लगा कि चना सस्ता भी है और हर जगह आसानी से मिल जाता है। इसलिए, यही उनकी डाइट थी।

ट्विंकल बोलीं- ‘फट ना जाऊं…’

ट्विंकल खन्ना ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उस दौरान भूख से उनका हाल बेहाल हो गया था। वो भूख की वजह से ‘गैस के गोले’ जैसा महसूस कर रही थीं। इस गाने में एक सीक्वेंस था, जिसमें शाहरुख खान को एक्ट्रेस को उठाना था। उस समय वो बेहद डर गई थीं। उन्हें सोच में थीं कि कहीं वो संसद में गैस कनस्तरों की तरह फट ना जाएं। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि अगर गाने में वो कहीं दांत पीस रही हैं तो उनकी बॉडी के अन्य हिस्से भी अनकंफर्टेबल पोजिशन में थे। बस उन्होंने किसी तरह से सब टिका कर रखा था। वो मानती हैं कि ये उनके लिए काफी मुश्किल परिस्थिति थी और वो इससे बच गई थीं।

बहरहाल, अब वो पर्दे से दूर हैं और पति अक्षय कुमार और बच्चों के साथ अपना सारा टाइम स्पेंड करती हैं। इसके अलावा ट्विंकल खन्ना अब किताबें लिखती हैं। इस बीच वो सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से राय रखते हुए अक्सर दिखाई दे देती हैं।