TV Adda: टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी लंबे समय से विवादों में घिरे हैं। उनपर शो के कई पूर्व कलाकारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कुछ समय पहले ही जेनिफर मिस्त्री का मामला शांत हुआ था कि अब गुरुचरण सिंह जो शो में सोढ़ी का किरदार निभाते थे, उन्होंने भी मेकर्स को लेकर नया खुलासा किया है। गुरुचरण सिंह का कहना है कि उन्हें बिना बताए शो में उनको रिप्लेस कर दिया गया।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को  16 साल हो चुके हैं और गुरुचरण सिंह इसके पहले एपिसोड से ही शो का हिस्सा रहे हैं। 2012 तक, गुरुचरण ने रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाई, लेकिन जब उन्होंने 2012 में अपने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्हें बिना बताए रिप्लेस कर दिया गया। उन्हें इस बात का पता तब चला जब वो अपने परिवार के साथ बैठकर ये शो देख रहे थे।

गुरुचरण ने कहा कि शो की स्टार कास्ट उनकी फैमिली की तरह थी। उन्होंने कहा, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा मेरे परिवार की तरह है, क्योंकि अगर मैंने इसे अपना परिवार न माना होता तो मैं इन्हें अब तक बहुत कुछ बोल चुका होता, जो मैंने नहीं कहा। साल 2012 में उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया था, जबकि मैंने शो छोड़ा भी नहीं।

“उस वक्त कॉन्ट्रैक्ट और एग्रीमेंट को लेकर बात चल रही थी। उन्होंने मुझे बताया नहीं कि वो मुझे रिप्लेस कर रहे हैं। मैं दिल्ली में था और अपने घरवालों के साथ बैठकर तारक मेहता देख रहा था और उस एपिसोड में धरम पाजी का कैमियो था एक फिल्म प्रमोशन के लिए। मैंने कहा वाओ, धरम पाजी आए हैं और उस एपिसोड में उन्होंने नए सोढ़ी का परिचय करवाया। जब मैंने वो देखा तो मैं दंग रह गया। मैं अपन पेरेंट्स के साथ ये देख रहा था और वो हैरान थे।” गुरुचरण ने बताया कि ऐसे उन्हें पता चला कि वो अब शो का हिस्सा नहीं हैं।

गुरुचरण ने आगे बताया कि उन्हें रिप्लेस करने के बाद दर्शक निराश थे और मेकर्स और एक्टर्स को इसके लिए सुनना भी पड़ रहा था। उन्होंने कहा, “मुझे रिप्लेस करने के बाद वे बहुत दबाव में थे। यहां तक ​​कि मुझ पर भी दर्शकों का काफी दबाव था।’ जब मैं जिम जाता था तो लोग कहते थे ‘तुमने क्यों छोड़ दिया?’ मजा नहीं आ रहा है तुम्हें वापस चले जाना चाहिए’ और वे गुस्से में ऐसा कहते थे।” गुरुचरण ने बताया कि जेनिफर मिस्त्री को भी शो से ऐसे ही निकाला गया।