हाथों में चांदी का कड़ा पहनने से क्या होता है? जानिए यहां

Jun 18, 2025, 07:00 PM
Photo Credit : ( freepik )

चांदी का कड़ा

आपने कई लोगों को चांदी का कड़ा पहने हुए देखा होगा। कई लोग इसे फैशन के लिए पहनते हैं तो कई लोग धार्मिक मान्यताओं की वजह से।

Photo Credit : ( Freepik )

चांदी का कड़ा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का कड़ा पहनना न सिर्फ फैशन बल्कि किस्मत बदलने वाला उपाय भी माना जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

चांदी का कड़ा

ऐसे में आइए जानते हैं कि चांदी का कड़ा पहनने से किन-किन तरह के फायदे होते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

शुक्र और चंद्रमा के दोष होंगे दूर

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा या शुक्र कमजोर हैं या इन ग्रहों से जुड़े दोष हैं तो चांदी का कड़ा पहनना बेहद लाभकारी होता है। इसे धारण करने से इन ग्रहों से जुड़े दोष कम होने लगते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

मां लक्ष्मी की कृपा

कहा जाता है कि चांदी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती है। यदि आपके जीवन में बार-बार आर्थिक तंगी आती है या धन रुक-रुक कर आता है तो चांदी का कड़ा आपके लिए शुभ हो सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

गुस्से पर कंट्रोल

अगर आप छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं या मन अशांत रहता है तो चांदी का कड़ा पहनने से आपको लाभ मिल सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

नकारात्मकता होगी दूर

अगर आपके जीवन में नकारात्मकता हावी रहती है, हमेशा मन में उलझन बनी रहती है तो चांदी का कड़ा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )