Shraddha Walkar Murder: महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वॉकर(Shraddha Walkar ) हत्याकांड को लेकर गुजरते दिन के साथ हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। श्रद्धा की हत्या का आरोपित लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala ) दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। आफताब और श्रद्धा लिव इन में रहते थे। दोनों इसी साल मुंबई से दिल्ली आए थे। साल 2018 से दोनों एक दूसरे के साथ थे और अक्सर दोनों के बीट लड़ाई झगड़े हुआ करते थे।

लेकिन 18 मई को जब दोनों का शादी की बात पर झगड़ा हुआ तो आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी। पुलिस को अब तक अफताब के खिलाफ कोई पक्के सबूत नहीं मिले है। इस मामले की जांच के दौरान पुल‍िस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। जाने माने टीवी एक्टर इमरान नाजिर ने बड़ा खुलासा किया है।

इमरान नाजिर से श्रद्धा ने मांगी थी मदद

हाल ही में इंडिया टीवी से बात करते हुए इमरान नाजिर(Imran Nazir) ने बताया है कि श्रद्धा उनकी अच्छी दोस्त थीं। इमरान(Imran Nazir) अपने घर कश्मीर गए हुए थे। उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। जब वह 21 नवंबर को मुंबई वापिस आए तो उन्होंने सभी न्यूज चैनल्स पर श्रद्धा की मौत की खबर देखी। जिसके बाद उन्हें गहरा सदमा लगा। नाजिर ने कहा कि ”मैं श्रद्धा को जानता था। उन्होंने फरवरी 2021 में मुझे बताया था कि वह एक खराब जिंदगी जी रही हैं। श्रद्धा के मुताबिक, उनका बॉयफ्रेंड ड्रग एडिक्ट था और वह पिछले 2-3 सालों से ड्रग्स ले रहा था। आफताब के लिए उन्होंने मेरे से किसी रिहैब सेंटर के बारे में पूछा था। श्रद्धा चाहती थीं कि आफताब रिहैब में जाए और ठीक हो जाए। मुझे श्रद्धा ने बताया था कि उनका रिहैब में कोई कॉन्टैक्ट नहीं है। जिसकी मदद से वह आफताब के लिए मदद मांग सकें। मैंने श्रद्धा से वादा किया था कि मैं उनकी मदद करूंगा लेकिन दिल्ली आने के बाद उन्होंने मुझसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया।”

कौन हैं इमरान नाजिर

बता दें कि इमरान नाजिर टीवी का एक जाना माना नाम हैं। उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है। वह ‘गठबंधन’, ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’, ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’, ‘हमारी बहू सिल्क’, ‘मैडम सर’ समेत और भी अन्य शोज में नजर आ चुके हैं। इसी के साथ वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं।