Independence Day Box Office Report: इस साल 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर एक दो नहीं बल्कि तीन हिंदी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। वहीं, एक साउथ की फिल्म ही सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। ऐसे में इस साल 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिलने वाली है। इस साल ‘वेदा’, ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘तंगलान’ रिलीज होने वाली है। अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म को इस स्वतंत्रता दिवस का फायदा मिलता है। ऐसे में आपको 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली टॉप फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो बंपर ओपनिंग कर चुकी हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट…
‘गदर 2’
सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल के बाद सिनेमाघरों में नजर आई थी। इनकी जोड़ी पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ में देखी गई थी। इसने वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी बंपर कमाई की थी। इसका पहले दिन का कलेक्शन 55.40 करोड़ रहा था।
‘मिशन मंगल’
अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ को 15 अगस्त के मौके पर साल 2019 में रिलीज किया गया था। मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई भी एवरेज रही थी। लेकिन, मूवी ने ओपनिंग डे पर कमाल का कलेक्शन किया था। इसने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपए कमाए थे।
‘बाटला हाउस’
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ को साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था। ओपनिंग पर इसने 15.55 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी।
‘गोल्ड’
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ सच्ची घटना पर आधारित थी। इसे 2018 में रिलीज किया गया था और इस मूवी से मौनी रॉय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को 15 अगस्त का भरपूर फायदा मिला था। इसने पहले दिन 25.25 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘सत्यमेव जयते’
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को भी 15 अगस्त, 2018 में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से थी। ऐसे में ‘गोल्ड’ ने बाजी मार ली थी। वहीं, ‘सत्यमेव जयते’ को भी अच्छा रिस्पांस मिला था। इसने 20.52 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी।
‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त, 2017 में रिलीज किया गया था। फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ का कारोबार किया था।
‘रुस्तम’
इस लिस्ट में अक्षय कुमार की एक और फिल्म का नाम शामिल है, जिसने 15 अगस्त के मौके पर शानदार बिजनेस किया था। अक्षय और इलियाना डीक्रूज स्टारर फिल्म ‘रुस्तम’ को 12 अगस्त, 2016 में रिलीज किया गया था। इसने फर्स्ट डे 14.11 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘ब्रदर्स’
अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘ब्रदर्स’ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। इसे साल 2015 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म भले ही फ्लॉप रही लेकिन, इसका फर्स्ट डे का कलेक्शन 15.21 करोड़ रहा था।
‘सिंघम रिटर्न्स’
अजय देवगन और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ को साल 2014 में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। इसने पहले दिन धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 32.10 करोड़ का कारोबार किया था।
‘एक था टाइगर’
सलमान खान की हिट फिल्मों से एक रही ‘एक था टाइगर’ को 15 अगस्त के मौके पर उसी दिन साल 2012 में रिलीज किया गया था। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 32.93 करोड़ का बिजनेस किया था।