तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर कैरेक्टर दर्शकों के लिए खास है। जेठालाल, दया भाभी से लेकर बबीता जी और नट्टू काका तक हर कैरेक्टर शो में अपनी खास जगह रखता है। इस शो में सोढी की पत्नी यानी ‘रोशन भाभी’ काफी समय से नजर नहीं आ रही थीं, जिसके बारे में तारक मेहता शो के फैंस को तो खबर थी।
लेकिन ‘जेठालाल’ को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि उनके गोकुलधाम सोसाइटी की एक मेंबर कहीं गायब हैं! जी हां, दरअसल, इस बारे में खुद ‘रोशन भाभी’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री ने बताया। उन्होंने बताया कि वह तबीयत खराब होने के चलते काफी समय से शो से दूर हैं। रोशन भाभी का रोल प्ले करने वालीं जेनिफर करीब 3 महीने से तारक मेहता से गायब हैं।
इस बीच उनको लेकर काफी खबरें आईं कि एक्ट्रेस जेनिफर प्रेग्नेंट हैं इसलिए उन्होंने शो से दूरियां बना ली हैं। हालांकि उन्होंने इस तरह की खबरों से साफ इनकार किया। साथ ही बताया कि वह शो में अब जल्दी ही वापसी करेंगी।
ईटाइम्स के मुताबिक, जेनिफर ने बताया कि वह अब पहले से अच्छा महसूस कर रही हैं। सेट पर उनके करीबी दोस्तों ने उन्हें काफी मिस किया। वह बताती हैं, TMKOC शो पर तीन लोग उनके बेहद करीब हैं- मंदार चंदवाडकर यानी भिड़े, सोनाली जोशी यानी माधवी और अंबिका राजंकर यानी कोमल भाभी। ‘रोशन भाभी’ ने बताया कि शो के सेट पर उनकी वापसी पर उनके दोस्त बहुत खुश हुए।
जेनिफर ने इस बीच शो के जेठालाल यानी दिलीप जोशी को लेकर कहा- ‘दिलीप सर से मिलकर भी मुझे काफी अच्छा लगा। हालांकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि मैं शो 3 महीने तक दूर थी।’ उन्होंने आगे बताया कि- ‘दिलीप जोशी सर को जब इस बारे में पता चला तो वह काफी हैरान हो गए थे।’
उन्होंने बताया कि ‘दरअसल, कल मंदार मैंने और दिलीप सर ने साथ में खाना खाया था। तब ये बात हुई। मैं हालांकि जब सेट से दूर थी तो लोगों के संपर्क में थी। जब दिलीप सर का जन्मदिन था तब ही आखिरी बार मेरी उनसे बात हुई थी। वहीं दिलीप सर की वाइफ से मेरी बात होती रहती है।’ उन्होंने आगे बताया- ‘जितना भी वक्त मैं घर पर रही मैंने खूब टीवी देखा। इतना टीवी तो मैंने बीते 15 सालों में नहीं देखा। मेरे पास घर पर करने के लिए और कुछ था ही नहीं।’