टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। इसकी वजह उनकी गुमशुदगी है। खबरों में उनके अचानक से गायब हो जाने को किडनैपिंग भी माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर मामला क्या है। वो 22 अप्रैल से लापता हैं। दिल्ली पिता का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आए थे लेकिन, फिर मुंबई नहीं लौटे और ना ही घर वापस गए। ऐसे में अब इस केस में कुछ और नए खुलासे हुए है कि एक्टर को दिल्ली कई गलियों में घूमते हुए देखा गया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उनकी गुमशुदगी पहेली बन गई है।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि गुरुचरण को 22 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था और वहां मुंबई की फ्लाइट लेनी थी लेकिन, वो एयरपोर्ट की तरफ गए ही नहीं। इसके बाद जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच में सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा, जिसमें देखने के लिए मिला है कि गुरुचरण पीट पर बैग टांगे दिल्ली के पालम समेत कई इलाके में घूमते नजर आए। इतना नहीं आजतक की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उन्होंने एटीएम मशीन से 7 हजार रुपए भी निकाले।

होने वाली शादी, पैसों की तंगी से जूझ रहे थे एक्टर

इतना ही नहीं, खबरों में गुरुचरण सिंह को लेकर कहा ये भी जा रहा है कि उनका फोन 24 अप्रैल को बंद हुआ है। तब तक वो पालम स्थित अपने घर के तकरीबन 2-3 किमी दूर लोकेशन पर ही मौजूद थे। जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि एक्टर की शादी होने वाली थी। इस बीच वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। अब इन सब चीजों के बीच उनका अचानक से गायब हो जाना तमाम सवाल खड़ा कर रहे हैं। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद गुत्थी और भी उलझ गई है। अब इसे गुमशुदगी माना जाए या फिर किडनैपिंग। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पिता के लिए दांव पर लगाया था करियर

मालूम हो कि गुरुचरण सिंह को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसमें वो रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में खूब जंचे थे। इससे उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली थी। हालांकि, बाद में उन्होंने शो को छोड़ दिया था। कहा जाता है कि उन्होंने शो को पिता का ध्यान रखने के लिए छोड़ा था। उनके पिता की सर्जरी हुई थी। पिता के लिए उन्होंने अपना करियर दांव पर लगा दिया था और एक्टिंग से दूरी बना ली थी।