टाइम्स नाऊ नवभारत की लाइव डिबेट में एंकर और पत्रकार नविका कुमार ने जब कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह सांखला से एक सवाल किया तो उसके जवाब में बीजेपी नेता संबित पात्रा ने चुटकी लेना शुरू कर दिया। असल में नविका कुमार की डिबेट ‘सवाल पब्लिक का’ में गजेंद्र सांखला से पूछा गया कि जैसे तस्लीम रहमानी का कहना है क्या वैसे ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है?
नविका कांग्रेस नेता गजेंद्र सांखला से सवाल पूछते हुए कहती हैं- ‘क्या आप भी इस विचारधारा से सहमत हैं जो कहती है कि इस देश का निर्माण मुगलों ने किया, बाबर ने किया? क्या कांग्रेस पार्टी भी यही मानती है?’
इस पर गजेंद्र सांखला जवाब देते हैं- ‘ये तो हम मानते हैं कि आर्यों के समय, मोहनजोदड़ो के समय पत्थर चला कर आग पैदा की जाती थी। ये तो आप मानते हैं, उस वक्त इतना विकास नहीं हुआ था। 7 साढ़े सात सालों से बीजेपी के ये प्रवक्ता बैठ-बैठ के बस कहते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, कांग्रेस ने बिलकुल जीरो काम किया।’
गजेंद्र सांखला के इस जवाब पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुटकी लेना शुरू कर दिया। संबित पात्रा ने कहा- ‘कांग्रेस मोहनजोदडो में क्या कर रही थी? मेरे को समझ में नहीं आया। ये राहुल गांधी मोहनजोदड़ो से आया है क्या? क्या बोलते रहते हैं आप सांखला साहब? पूरी कब होगी आपकी बात, खत्म होने वाली है डिबेट-मोहनजोदाड़ो-राहुल गांधी, कांग्रेसवादी, कमाल है! मोहनजोदड़ो ही भेजो राहुल गांधी को, ये वहीं प्राइम मिनिस्टर बन सकते हैं।’
इसके बाद नविका कुमार कहती हैं कि – ‘सांखला साहब दिक्कत ये है कि कांग्रेस पार्टी के पास समय ही नहीं है कि क्रेडिट किसी और को दे दें। क्रेडिट की चिंता लगी हुई है। वीर सावरकर से कुछ लेनादेना नहीं है, न बाबर से न मुगलों से। ये तो कह रहे हैं कि अगर क्रेडिट देना है तो बस गांधी परिवार को दो। कम से कम सांखला साहब की बातों से तो ऐसा ही लगता है।’
सांखला से इस बीच सवाल किया- ‘क्या वजह है कि कांग्रेस बार-बार #Savarkar को लेकर सवाल उठाती है?’ इस पर संखला ने जवाब में कहा-‘हिंदुस्तान के अंदर परंपरा है, जो व्यक्ति चला जाता है उसे देवतुल्य मानते हुए सब बातों को भुलाते हुए आदमी आगे बढ़ता है। ये हमारी संस्कृति का हिस्सा है।’ वीडियो में देखें उन्होंने आगे क्या कहा।