पिछले दिनों फार्मर प्रोटेस्ट के खिलाफ जब कंगना रनौत ने आवाज उठाई थी तो पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ कंगना को दो टूट जवाब देते दिखे थे। मामले में ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट किया था। दिलजीत दोसांझ के साथ तो Kangana Ranaut की ट्विटर वॉर शुरू हो गई थी। इसके बाद अब कंगना ने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा से फिर से पंगा लेने का मन बना लिया है। कंगना ने दिलजीत और प्रियंका से पूछा है कि इस सारे खेल से अब तक जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा?

कंगना ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो कि टाइम्स नाऊ की डिबेट शो का क्लिप है। इसमें किसान प्रोटेस्ट, पीएम मोदी और राहुल गांधी को लेकर बहस चल रही है। इस वीडियो को शेयर कर कंगना कैप्शन में दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा को टैग कर पूछती हैं- ‘किसानों की लागत अब तक 70,000 करोड़ है। इसकी वजह से उद्योगों और छोटे कारखानों में आर्थिक मंदी शुरू हो गई है। हो सकता है इस वजह से दंगे भी हों। दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा अब बताओ इसका जिम्मेदार कौन होगा? कौन इसका भुगतान करेगा?’

कंगना के इस पोस्ट को देख कर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। इस बीच एक यूजर ने लिखा- प्रियंका चोपड़ा अब अपना आलीशान बंगला बेचेंगी और सारी भरपाई करेंगी। जैसा कि हम जानते हैं कि प्रियंका अच्छी खासी मोटी रकम कमाती हैं। एक ने कहा- ‘ये साजिश है। अन्न की मात्रा कम करवाई गई है और भारत को बदनाम करने की कोशिश की गई है।’ एक यूजर ने पहले वाले यूजर के जवाब में कहा- प्रियंका सिर्फ अपनी नाक की सर्जरी के लिए ही पैसे निकाल सकती हैं। तो कोई बोला- मैं बताऊं तो हम सब अपना और उन लोगों का ही नुकसान कर रहे हैं जो इस धरने पर बैठे हैं, इतने दिनों से। ये किसी और को परेशानी में नहीं डालेगा, सिर्फ हमें।

एक यूजर ने लिखा- ‘इनके बोलने के तरीके और चेहरे के हावभाव से ही मालूम पड़ रहा है यह कौन से किसान हैं। इनको जरा दिल्ली आंदोलन में स्टेज पर लेकर आओ। वहां पर बैठे किसानों से इनकी डेबिट करवाओ मालूम पड़ जाएगा। यह शेरों की खाल में गीदड़ हैं।’ तो कोई मोदी सरकार पर सवाल खड़ा कर बोलता- ‘तब ही बोलते हैं थोड़ा दिमाग और जानकारी दोनों रखा करो। आप को नहीं मालूम कि किसान केवल दिल्ली जा रहे थे रामलीला मैदान? न कि किसी रोड़ को ब्लॉक करने। वहां तो मोदी सरकार ने रोक रखे हैं, तो सवाल अपने आका से पूछ और जो ये नुकसान की बात है ना.. इन किसानों के नुकसान का पता है?’