बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का शानदार ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) के साथ बहुत ही मजेदार और बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही है। फिल्म में ये दोनों बहुत ही रोमांटिक किरदार में हैं।

जहां पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, वहीं अब यह ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को कंगना रनौत ने अपने प्रॉडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले प्रड्यूस किया है, और साईं कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है।

लेकिन अब ट्रेलर पर लोग सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। दरअसल ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने से 27 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं। यह सीन देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जहां नवाजुद्दीन की क्लास लगा रहे हैं तो वहीं कंगना रनौत पर भी भड़कते नजर आ रहे हैं।

नवाजुद्दीन और अवनीत का लिप लॉक देख भड़के यूजर्स

‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर सामने आने के बाद जहां लोग फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिय पर ट्रेलर सामने ने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अवनीत कौर महज 21 साल की हैं और नवाजुद्दीन 49 साल के हैं। ऐसे में अवनीत नवाज की बेटी की तरह हैं उन्हें अवनीत के साथ लिप-लॉक नहीं करना चाहिए था। यही नहीं, फिल्म में लवर्स के रूप में उनकी कास्टिंग पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं।

प्रिंस नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दोनों सेलेब्स के बीच उम्र का अंतर मुझे बहुत असहज करता है। लड़की 20-22 की होगी और नवाज भाई 50 के ऊपर से किस कर रहे हैं। बहुत ही खराब है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अवनीत केवल 21 साल की हैं और नवाज़ 49 साल के। कंगना अब बदलाव की किरण बन सकती थीं जिसने कभी उनका शोषण किया था-एक ऐसा सिस्टम जहां अभिनेता सदाबहार होते हैं, बेटी की उम्र की अभिनेत्रियों के सामने कास्ट किए जाते हैं, जबकि ज्यादातर अभिनेत्रियां एक्सपायरी डेट के साथ आती हैं।’

कंगना रनौत पर भी भड़के लोग

कविता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आखिर मुस्लिम समुदाय पर आधारित फिल्म है,इन्हें इश्क करना भी आता है? जेहादिओं ने जब से फर्जी इश्क में मासूम लड़कियों को फंसाना शुरू किया है।’ इसी के साथ लोग कंगनाा रनौत पर भी भड़कते नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि ‘अब आप पीडोफिलिया को बढ़ावा दे रहे हैं। हिंदू शेरनी, संस्कार अब कहां रख दिए। बच्ची से ऐसे दृश्य करवा रही हो।’

ये है फिल्म की कहानी

‘टीकू वेड्स शेरू’ की कहानी टीकू (अवनीत कौर) और शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) पर ही आधारित है। जिसमें से शेरू मुंबई में जूनियर आर्टिस्ट है, लेकिन खुद को एक सुपरस्टार मानता है। शेरू की शादी के लिए टीकू का रिश्ता आता है जोकि हमेशा से ही एक एक्ट्रेस बनने का सपना देखती हैं और सिर्फ मुंबई जाने के लिए ही शेरू से शादी करने के लिए तैयार होती हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शेरू को टीकू से प्यार हो जाता है और कैसे दोनों अंडरवर्ल्ड, ड्रग्स और रोमांस के बीच फंस जाते हैं।