बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग के बारे में हर कोई जानता है। अब टीकू तलसानिया ने खान और उनके फैंस से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है, जो काफी हैरान कर देने वाला है। शाहरुख और टीकू तलसानिया ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। ‘देवदास’, ‘डुप्लीकेट’, ‘कभी हां कभी ना’ जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आ चुके हैं। अब हाल ही में टीकू तलसानिया ने शाहरुख के स्टारडम को लेकर बात की है।

एएनआई के साथ खास बातचीत में टीकू ने शाहरुख खान की जिंदादिली और फैन मोमेंट के बारे में बताया। टीकू तलसानिया ने कहा, “उन्होंने नई गाड़ी खरीदी तो मुझे गाड़ी की राइड दी और मैंने पूछ कि चलाऊं मैं तो उन्होंने कहा ले जाओ। मैं नरीमन प्वाइंट गया और वापस आया। मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात थी कि शाहरुख खान ने मुझे कार चलाने दी।”

उन्होंने सुपरस्टार की तारीफ करते हुए उन्हें कमाल का एक्टर बताया। टीकू तलसानिया ने कहा, “शाहरुख खान तो बहुत बड़े अभिनेता हैं… उनके काम की फेहरिस्त बहुत बड़ी है… उनकी मेरिट लिस्ट उनके काम से कई ज्यादा है। यही कारण है कि उन्हें किंग खान कहा जाता है।”

तलसानिया ने शाहरुख के लिए उनके फैंस की दीवानगी के बारे में बताया। एक बार का किस्सा शेयर करते हुए तलसानिया ने कहा, “फैंस आए और उनके बाल खींचने लगे, क्योंकि वे उनसे बेहद प्यार करते थे। हम किसी तरह उन्हें सेट पर वापस लाने में कामयाब रहे और ऐसी कई यादें हैं।”

बता दें कि टीकू तलसानिया ने शाहरुख खान के अलावा आमिर खान और सलमान खान के साथ 1994 में आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में भी काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म का सीक्वल बनता है तो वो इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहेंगे। उन्होंने ‘अंदाज अपना अपना’ को आइकॉनिक फिल्म बताया।

टीकू तलसानिया अपने कॉमिक रोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘इश्क’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘हंगामा’ और ‘धमाल’ जैसी फिल्मों में काम किया है।  टीकू की बेटी शिखा भी एक अभिनेत्री हैं। उन्होंने ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘वेक अप सिड’ जैसी फिल्मों में काम किया है।