जाने-माने फिल्म और टीवा एक्टर टीकू तलसानिया को लेकर पहले खबर आई थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि उन्हें दिल का दौरा नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक आया था। उन्होंने बताया कि टीकू एक फिल्म स्क्रीनिंग में गए थे जहां रात 8 बजे के आसपास उनकी तबीयत खराब हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि 70 वर्षीय टीकू तलसानिया मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

टीकू तलसानिया 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्हें हर बड़े स्टार के साथ काम किया है। वह आमिर खान के साथ ‘अंदाज अपना-अपना’ और शाहरुख खान के साथ ‘देवदास’ फिल्म में काम कर चुके हैं। वो हाल ही में ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में भी नजर आए थे। मगर कुछ समय से उन्हें पसंद का काम नहीं मिल रहा था, जिसे लेकर वह परेशान चल रहे हैं।

साल 2023 में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि तमाम ऑडिशन के बाद भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है, उन्हें अपनी पसंद का रोल नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा था, “मैं रोज़ाना काम की तलाश कर रहा हूं। खूब ऑडिशन दे रहा हूं लेकिन उस तरह का काम मिल नहीं पा रहा है। अब इंडस्ट्री में बहुत बदलाव हो चुके हैं। वह समय चला गया जब कैबरे डांस, दो लव सॉन्ग वाली फॉर्मूला फिल्में हुआ करती थीं और कॉमेडियन आते थे और अपना काम करते थे और चले जाते थे। वह सब अब बदल गया है। अब फिल्में कहानी के आधार पर बन रही है और कहानी को प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए अब आपके लिए जरूरी है कि या तो आपका कैरेक्टर फिल्म की कहानी का प्रॉपर हिस्सा हो या फिर आपकी पर्सनालिटी फिल्म के किसी कैरेक्टर से मैच खाती हो।”

उन्होंने आगे कहा था, “मैं लगातार काम की तलाश कर रहा हूं। समय के साथ चीजें बदल गई हैं। लेकिन धैर्य रखने की जरूरत है। मैं लोगों के मुझे कॉल करने का इंतजार कर रहा हूं। इसके अलावा, मैं यह महसूस करा रहा हूं कि मैं एक एक्टर हूं जो काम की तलाश में है। इसलिए अगर कोई सूटेबल रोल है तो मैं उसे करना पसंद करूंगा। मेरे लिए काम ढूंढता टफ हो रहा है।”