प्यार, दोस्ती, तकरार ये सब चीजें स्वाभाविक हैं। हर रिश्ते में लड़ाई झगड़े होते हैं, फिर चाहे वो दोस्ती ही क्यों न हो। ऐसे ही बॉलीवुड में भी कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो एक वक्त पर बहुत अच्छे दोस्त थे, मगर फिर उनके बीच दुश्मनी हो गई। हालांकि कुछ वापस फ्रेंड्स बन गए और कुछ काम के लिए दोबारा साथ नजर आए। शाहरुख खान औऱ सनी देओल ने भी अपनी दोस्ती को लेकर एक बार सुर्खियां बंटोरी। एक वक्त था जब दोनों में बातचीत बंद थी, मगर फिर दोनों पैपराजी के सामने साथ में पोज देते हुए नजर आए।
कभी एक दूसरे से बात नहीं करते थे शाहरुख-सनी देओल
दोनों एक्टर्स के बीच दरार बहुत पहले आई थी। जब सनी देओल ने फिल्म ‘डर’ के क्लाइमेक्स में अपने किरदार को जिस तरह से पेश किया गया था, उससे असंतुष्टि जाहिर की थी। नेगेटिव किरदार निभाने के बावजूद, शाहरुख खान ने फिल्म में लाइमलाइट लूटी थाी। ‘आप की अदालत’ मेंसनी देओल ने खुलासा किया था कि तब से वे एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं। मगर ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में दोनों को साथ में देखा गया था।
दिलीप कुमार और राज कुमार
प्रतिष्ठित अभिनेता दिलीप कुमार और राजकुमार के बीच विवाद की शुरुआत रामानंद सागर की 1959 की कॉमेडी-ड्रामा, ‘पैगाम’ के सेट से हुई थी। एक सीन की शूटिंग के दौरान राजकुमार को दिलीप कुमार के चेहरे पर थप्पड़ मारना था। कथित तौर पर, थप्पड़ इतनी जोर से मारा गया था कि दिलीप कुमार इससे काफी नाराज हो गए थे। इस घटना ने उनके बीच लंबे समय तक चलने वाली दुश्मनी की शुरुआत हुई। इसके बाद दोनों एक्टर्स ने ठान ली कि वो कभी दोबारा साथ में काम नहीं करेंगे, कई सालों तक दोनों इस बात पर अड़े रहे। 1991 में ही फिल्म निर्माता सुभाष घई ने फिल्म ‘सौदागर’ में इन दिग्गजों को एक साथ लाने की हिम्मत की। आखिरकार ‘सौदागर’ इन दो अभिनय दिग्गजों को सिल्वर स्क्रीन पर फिर से एक साथ ले आई।
अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना
अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के बीच भी कुछ ऐसा ही था। बात 1972 में आई फिल्म ‘बावर्ची’ के सेट की है, जब अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी से मिलने जाते थे। उस वक्त राजेश खन्ना, कभी भी अमिताभ को बेइज्जत करने से नहीं चूकते थे। फिर एक बार जया बच्चन ने गुस्से में राजेश खन्ना को ये कह दिया था कि अमिताभ स्टारडम के मामले में राजेश खन्ना से आगे निकल जाएंगे। हालांकि, जब अमिताभ बच्चन ने ‘जंजीर’, ‘नमक हराम’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ ‘अभिमान’, ‘मजबूर’ फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी शुरू की तो इस बात ने राजेश खन्ना को हिलाकर रख दिया था।
अमिताभ बच्चन और शत्रुघन सिन्हा में भी बंद हो गई थी बातचीत
बॉलीवुड के इतिहास में, दो प्रमुख अभिनेताओं, शत्रुघन सिन्हा और अमिताभ बच्चन के बीच दोस्ती और दुश्मनी की कहानी भी सामने आई है। 1979 में ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के दौरान उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। हालांकि, बाद में शत्रुघन ने स्पष्ट किया कि वे दुश्मन नहीं थे, बल्कि अच्छे दोस्त थे और उनके बीच हेल्दी कॉम्पिटीशन था। मगर शत्रुघन सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अमिताभ बच्चन पर सेट पर दूर रहने का आरोप लगाया। 2007 में सिन्हा ने अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की शादी का निमंत्रण न मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।