पिछले कई दिनों से शाहरुख खान अपनी फिल्‍म ‘रईस’ के प्रमोशन में बिजी हैं फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख अलग- अलग शहरों में जा रहे हैं। इसी सिलसिले में शाहरुख पुणे भी पहुंचें। जहां उन्होंने एक मॉल में सेल्फी ली जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो के वायरल होने की वजह शाहरुख नहीं बल्कि सेल्फी में दिख रही एक लड़की है। फोटो में दिख रही इस लड़की के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है। इस लड़की के लिए शाहरुख के फैन तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस लड़की को कोई मॉडल बता रहा है तो कोई उनसे फिल्मों से ऑफर की बात कह रहा है।

 

शाहरुख खान ने सेल्फी लेने के बाद इसे अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड की। कुछ ही घंटो में यह फोटो इंटरनेट सनसनी बन। इस लड़की के बारे में एक यूर्ज ने लिखा कि अपने आप इस फोटो को देखने से नहीं रोक सकता। वहीं एक दूसरे यूर्ज ने लिखा कि जल्द ही इस लड़की को बॉलीवुड से फिल्मों के लिए ऑफर आएगा।

शाहरुख खान की सेल्फी में दिख रही इस लड़की का नाम साइमा हुसैन है जिसकी उम्र 21 साल है।  साइमा श्रीनगर की रहने वाली हैं फिलहाल वो पुणे की सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी में डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही हैं। साइमा ने कहा कि जब उसकी दोस्त ने उसे बताया कि वो इंटरनेट पर इतनी फेसम हो गई हो तो उसे यकीन नहीं हुआ। जब साइमा को मैसेज और कॉल्स आने लगे तो उसे समझ नहीं आया कि इस सिचुवेशन के साथ केसे डील करें।

कुछ मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार साइमा ने कालेज में शो को आयोजित किया था। पहली लाइनें में बैठने का मौका साइमा को ऐसे ही मिल गया। साइमा ने बताया कि उसने पहली लाइने में बैठने के बारे में कभी नहीं सोचा था क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा लोग मौजूद थे। साइमा के अनुसार वो पहली लाइन में बैठना चाहती थी जिसके लिए उसके एक दोस्त ने उसकी मदद की।