माना जा रहा है कि इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे देखने को मिलेंगे हालांकि अभी तक इस पार्टी की गेस्ट लिस्ट जारी नहीं हुई है। ये पक्का है कि इस पार्टी में शाहरूख और सलमान खान शामिल नहीं होंगे। जहां शाहरूख अपनी फिल्म ज़ीरो के साथ बिज़ी हैं वही सलमान खान अपनी फिल्म भारत की शूटिंग के लिए माल्टा में हैं। इसके अलावा कैटरीना कैफ भी भारत की शूटिंग के लिए माल्टा निकल चुकी हैं।
ये भी अभी पक्का नहीं है कि दीपिका पादुकोण इस पार्टी मे शामिल होने जा रही हैं या नहीं क्योंकि वे खुद अपनी शादी की तैयारियों में बिज़ी हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा लखनऊ में फिल्मं जबरिया जोड़ी की शूटिंग में बिज़ी हैं और हो सकता है कि वे भी इस पार्टी में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा बुल्गारिया में ब्रहास्त्र की शूटिंग कर रहे रणबीर कपूर भी इस पार्टी का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि रणबीर और प्रियंका ने अंजाना अंजानी में साथ काम किया था। इसके अलावा इस पार्टी में अनुष्का शर्मा शामिल नहीं होंगी क्योंकि वे लंदन के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहीं अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म गोल्ड के चलते काफी बिज़ी है। अक्षय यूं भी पार्टीज़ में जाना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि माना जा रहा है कि इस पार्टी में बच्चन परिवार, खान परिवार, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, संजय लीला भंसाली जैसे कई सितारे मौजूद रह सकते हैं।