बॉलीवुड के नामी फिल्ममेकर करण जौहर को लेकर लोगों में खासा नाराजगी देखने को मिलती है। उनपर नेपोटिज्स और इंडस्ट्री में बाहरी लोगों के साथ भेदभाव का आरोप भी लगाया जाता है। इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण जौहर को काफी कुछ सुनना पड़ा है। अब फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से आलोचना झेल रहे करण जौहर को सपोर्ट किया है।
अक्षय कुमार और आमिर खान को टार्गेट किया गया
स्वरा भास्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बात करते हुए कहा था कि अक्षय कुमार और आमिर खान को सॉफ्ट टार्गेट बनाया गया है। अब वो फिल्ममेकर करण जौहर की आलोचना करने वालों पर भी भड़की हैं। ‘कनेक्ट एफएम कनाडा’ के साथ बात करते हुए स्वरा ने कहा,’इंडस्ट्री में इस वक्त डर का माहौल है। अगर आप विवाद में नहीं फंसना चाहते तो अच्छा होगा कि इंडस्ट्री में जो चल रहा है उसपर कुछ बोलों मत।”
स्वरा ने ये भी कहा था कि उनकी कुछ फिल्मों के समर्थन से उन्हें दिक्कत है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनकी फिल्में रिलीज न हों या फ्लॉप हो जाएं।
करण जौहर कातिल नहीं
स्वरा ने कहा कि करण जौहर और बाकी बॉलीवुड सिलेब्रिटीज को सुशांत की मौत के बाद टार्गेट किया गया था। एक्ट्रेस ने कहा,”आपको करण जौहर की फिल्में घटिया लग सकती हैं, उसके नेपोटिज्म से दिक्कत हो सकती है। लेकिन आपकी दिक्कत और आपकी नापसंद का मतलब ये नहीं है कि वो कातिल है।”
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून साल 2020 को हुआ था। उनका शव मुंबई स्थित उनके घर के कमरे में पंखे से लटका मिला था। इस केस में कई लोगों के लिप्त होने की बात सामने आई थी, लेकिन किसी के खिलाफ अपराध साबित नहीं हो पाया। सुशांत की मौत को लेकर कहा जा रहा था कि बॉलीवुड में उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ करता था, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।