ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 7 जून को उन्हें सीतापुर कोर्ट ने जुबैर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने टिप्पणी की है। उनका कहना है कि ये गलतफहमी है कि कुछ दिन जेल में रखने से लोकतंत्र और संविधान में यकीन करने वाले लोग डर जाएंगे।
विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर जुबैर को जेल ले जाते हुए समय का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”निरंकुश को गलतफहमी है कि 15-20 जेल में रखने और इस तरह प्रताड़ित करने से लोकतंत्र और संविधान में यकीन करने वाले लोग डर जाएंगे।” विनोद कापड़ी के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
राजिन शेख ने लिखा,”अब हमारे भारत देश की छवि दुनिया के सामने इस्लामोफोबिया की बनती जा रही है। बाहरी मुल्क हमारे देश पर तंज कसने लगे हैं।” विकास गुप्ता ने लिखा,”मुबारक सब जिहादी और आतंकवादी तेरा समर्थन कर रहे हैं,एक दिन तेरा नंबर भी आयेगा चिंता न कर।” तारीक अहमद ने लिखा,”जिस गलतफहमी में अंग्रेज रहा करते थे आज उसी गलतफहमी में भाजपा है।”
वहीं विकी नाम के यूजर ने लिखा,”तुझ जैसे गद्दार से जनता वाकिफ हो चुकी है इसलिए तेरी तिलमिलाहट, बौखलाहट अब जनता के लिए एक हास्य से अधिक कुछ भी नहीं लगती। तू जिसे लोकतंत्र सिखा रहा है वो व्यक्ति पिछले 22 साल से लगातार जनता के द्वारा चुना जा रहा है जबकि तुम और तुम्हारे आका अपनी गद्दारी के कारण समाप्त हो गए हो।”
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हाल ही में जुबैर मोहम्मद को साल 2018 में किए एक ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी पर कई संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने नाराजगी जताई थी और इसे “नफरत की राजनीति” बताया था।
गौरतलब है कि जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसपर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। लेकिन उन्हें सीतापुर कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल में डाल दिया है। याचिका में मोहम्मद जुबेर ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है। मोहम्मद जुबैर के वकील कोलिन गोंजाल्विस ने बताया कि जुबैर को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है, ऐसे में उनको सुरक्षा के लिए उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई जरूरी हो गया है।