बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब महज एक ही दिन बाकी है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही है।
पूरी स्टार कास्ट फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी बीच नाना पाटेकर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान (shahrukh khan) की खूब तारीफ की है। एक्टर ने किंग खान को अपना छोटा भाई बताया है। यहीं नहीं एक्टर ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि शाहरुख खान एक दिन सुपरस्टार बनेंगे।
नाना पाटेकर ने की शाहरुख खान की तारीफ
दरअसल हाल ही में नाना पाटेकर ने न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान एक्टर को शाहरुख खान की तस्वीर दिखा कर उनके बारे में पूछा गया। इस अभिनेता ने कहा कि “बहुत ही बेहतरीन कलाकार है। उसकी पहली फिल्म मेरे साथ थी ‘राजू बन गया जैंटलमैन’,लेकिन उससे पहले रिलीज दूसरी हो गई थी। शाहरुख ने बहुत पहले ही ये फिल्म साइन कर ली थी और यही पहली फिल्म थी।”
एक्टर ने आगे कहा कि “मैंने उस वक्त कहा था कि तू बहुत बड़ा स्टार बनेगा। पूछ लो चाहे शाहरुख को। पहली ही फिल्म में मैंने उसको बोल दिया था। आज भी जब भी मिलता है, वैसे ही उसी प्रकार से मिलता है, जैसे मिलता था। मुझे कोई दिक्कत नहीं उससे। वो मेरा अपना है। मेरा छोटा है भाई है। मुझे उससे दिक्क्त क्यों होगी?”
पहले क्या बोले थे एक्टर
वहीं नाना पाटेकर ने बीते दिनों द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर लॉन्च पर कहा था कि “हाल ही एक फिल्म देखी, जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट हुई है। हालांकि मैं पूरी फिल्म भी नहीं देख पाया। लेकिन ऐसी फिल्में काफी चलती हैं और दर्शकों को इस तरह का मसाला दिखा कर मजबूर किया जाता है।” हालांकि नाना पाटेकर ने इस दौरान जवान का नाम नहीं लिया था, लेकिन दर्शकों ने अनुमान लगाया था कि या तो नाना ने सनी देओल की ‘गदर-2’ पर निशाना साधा है या फिर शाहरुख खान की ‘जवान’ को लेकर यह बात कही है।