The Sky Is Pink Box Office Collection Day 1: फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ को लेकर दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन कलेक्शन के मामले में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ने कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया है। ओपनिंग डे पर फिल्म द स्काई इज पिंक ने 2 करोड़ से ज्यादा की ही कमाई की है। इस शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 2.50 करोड़ रुपए।

बता दें, इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी हैं। शोनाली बोस की ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है। दिल्ली से सटे गुड़गांव (अब गुरुग्राम) के चौधरी परिवार की जिंदगी से ली गई इस घटना को शोनाली ने पर्दे पर उतारा है। आशा चौधरी को एक गंभीर लाइलाज बीमारी थी, इसी किरदार में जायरा वसीम नजर आ रही हैं। फिल्म में दर्शकों को जायरा का काम काफी पसंद आया है।

इस फिल्म के अलावा ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म भी तो सिनेमाघरों में लगी हुई है। ऐसे में पूरा वीकेंड ऑडियंस के पास मनमर्जी की फिल्म देखने का ऑप्शन है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म वॉर’ ने तो कलेक्शन के मामले में धमाल मचाया हुआ है। फिल्म 230 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म वॉर ने 9 दिनके अंदर टोटल  238.35 करोड़ रुपए कमा कर दिखा दिए हैं।

माना जा रहा था कि प्रियंका की द स्काई इज पिंक के आने से ऋतिक की फिल्म की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ऐसे में फिल्म WAR को रोक पाना मुश्किल लग रहा है। जल्द ही फिल्म वॉर 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी।