The Raja Saab Box Office Collection Day 5: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले दिन अभिनेता के पैन-इंडिया स्टारडम के चलते इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली। फिल्म को लेकर खूब हो-हल्ला भी हुआ, कई फैंस ने थिएटर्स में पटाखे फोड़े, तो कोई मगरमच्छ लेकर चला गया।

हालांकि, बहुत से लोगों ने मूवी देखने के बाद इसे क्रिटिसाइज भी किया और इसका असर भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिखा। दरअसल, ओपनिंग डे के बाद इसके कलेक्शन में सिर्फ गिरावट देखने को मिली। अब फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने मंगलवार को कितना बिजनेस किया है।

यह भी पढ़ें: ‘राजेश खन्ना शक्की इंसान है, उनके साथ…’ जब संजीव कुमार ने अंजू महेंद्रू को दी थी चेतावनी

शॉकिंग रही 5वें दिन की कमाई

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 400-500 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘द राजा साब’ के साथ ही प्रभास ने इस साल अपनी कमजोर फिल्मी पारी शुरू की है। ये उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जिसने रिलीज के बाद से लोगों को मायूस करना शुरू कर दिया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं, इसका कुल बिजनेस अभी तक 119.45 करोड़ रुपये हो गया है।

‘द राजा साब’ की यह गिरावट बताती है कि शुरुआती उत्साह के बाद फिल्म अपनी पकड़ बनाए रखने में सफल नहीं हो पाई। ट्रेड के अनुसार यह गिरावट मुख्य रूप से मिक्स्ड रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ के कारण हुई, जिससे दर्शक जल्दी थियेटर छोड़ते दिखे।

प्रभास की यह फिल्म एक रोमांटिक-हॉरर-कॉमेडी है, जिसे मारुति ने निर्देशित किया है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार हैं, जिन्होंने अलग-अलग किरदारों से फिल्म को स्थानीय सिनेमाघरों तक पहुंचाया। वहीं, फिल्म की कहानी में ह्यूमर, रोमांस और हॉरर के तड़के के बावजूद दर्शकों को वह पैन-इंडिया आकर्षण नहीं मिल पाया, जैसा कि पहले ‘सालार’ या ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी फिल्मों में देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे बुरा क्यों लगेगा?’, 52 साल की उम्र में आइटम सॉन्ग करने पर खुश हैं मलाइका अरोड़ा