The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल की सरकार ने बैन लगा दिया है, फिल्म अब पश्चिम बंगाल में नहीं प्रदर्शित की जा रही है, अब मेकर्स इस बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इतना ही नहीं मेकर्स ने एक याचिका दायर करके तमिलनाडु सरकार से मूवी स्क्रीनिंग के दौरान थियेटर की सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को “नफरत और हिंसा की किसी भी घटना” से बचने के लिए राज्य में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल बैन लगाने का आदेश दिया था। फिल्म के निर्देशक विपुल शाह ने तभी कहा था कि वो इसपर लीगल एक्शन लेंगे।
पश्चिम बंगाल ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगाने वाला पहला राज्य बन गया। जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा है वहीं यूपी और एमपी में फिल्म टैक्स फ्री हो गई है। यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि ‘द केरल स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखेंगे।
इससे पहले, बीजेपी नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फिल्म “लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और आतंकवाद की साजिश को उजागर करती है और उसके घृणित चेहरे को सामने लाती है”।
देश भर के बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकारों से, विशेषकर गैर-बीजेपी शासित राज्यों में, ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का निवेदन किया है। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ का जबसे ट्रेलर आया है तभी से फिल्म विवादों में है।