अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को विवादों के बीच रिलीज किया गया है और फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये महज 8 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) भी इसके समर्थन में उतरी हैं। उन्होंने मूवी को देखा और लोगों से भी इसे देखकर सच्चाई जानने के लिए अनुरोध किया है। एक्ट्रेस ने जनसत्ता.कॉम से फिल्म को लेकर बातचीत की और अपना अनुभव शेयर किया है। साथ ही बॉयकॉट और बैन लगाने वालों को सलाह भी दी है।

अंजना सिंह ने फिल्म पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे फिल्म पर्सनली बहुत ज्यादा अच्छी लगी है। मेरा मानना है कि जो लोग सच्चाई से वाकिफ नहीं हैं। अगर वो लोग इस फिल्म को देखेंगे तो बहुत सी चीजें हैं, जो उनके ज़हन में साफ हो जाएंगीं। फिल्म में दिखाया गया है कि जो हिंदू लड़कियां होती हैं उन्हें कैसे मिस गाइड किया गया। उसमें इसकी वजह भी कहीं ना कहीं दिखी है। वो ये है कि वो लोग अपने धर्म को लेकर कहीं ना कहीं कॉन्फिडेंट थे ही नहीं, जो लोग कॉन्फिडेंट रहते हैं, वो कभी मिसगाइड हो ही नहीं सकते हैं या उनको किया नहीं जा सकता है। हमें अपने बच्चों को अपने धर्म के बारे में बचपन से ही बताना चाहिए। ताकि वो अपने धर्म को लेकर उनके अंदर इतना आत्मविश्वास रहे कि कोई उन्हें मिस गाइड ना कर सके।’

इसके साथ ही एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘हम लोग अक्सर अपने बच्चों को सबकुछ बता देते हैं, सिखा देते हैं। लेकिन कहीं ना कहीं अपने धर्म के बारे में बच्चों को बताना भूल जाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि जो लोग भी इस फिल्म को देख रहे हैं या फिर देखने जाएंगे। उन्हें इस मूवी का छुपा हुआ हिस्सा जरूर देखना चाहिए।’

बैन पर बोलीं अंजना सिंह

इसके साथ ही अंजना सिंह ने फिल्म पर लगे बैन पर कहा, ‘फिल्म समाज का आईना होती है। ये आप पर निर्भर करता है कि आपने फिल्म को किस तरीके से लिया है। किस विजन के साथ देखा है? इसे देखकर मुझे तो ऐसा नहीं लगा कि इसकी वजह से दंगा होगा, कानून व्यवस्था बिगड़ेगी। मुझे नहीं लगता कि इसे बॉयकॉट करना चाहिए। अगर लोग फिल्मों पर भी राजनीति करने लगेंगे तो वो टॉपिक अलग है। मैं इस पर बात नहीं करना चाहूंगी। लेकिन एक कलाकार के तौर पर मैं बात करूं तो अगर फिल्म से लोगों में अच्छे मैसेज जा रहे हैं तो वो मूवी खराब नहीं हो सकती है।’

ममता बनर्जी को दी फिल्म देखने की सलाह!

अंजना सिंह ने पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन लगाए जाने पर ममता बनर्जी को भी मूवी देखने की सलाह दी है और कहा, ‘मुझे लगता है कि जैसे उत्तर प्रदेश में जैसे सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने मंत्रिमंडल के साथ बैठकर फिल्म देखी। एमपी सरकार ने टैक्स फ्री किया। उसी तरह ममता की सरकार को भी ये फिल्म देखना चाहिए और फिर इस पर कोई फैसला लेना चाहिए। इसमें जो जानकारी दी गई है वो सभी तक पहुंचनी चाहिए।’