हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास एक वक्त आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने राजनीति से किनारा कर लिया। कुमार विश्वास अपने कवि सम्मेलनों में राजनीतिक पार्टियों पर खूब तंज कसते हैं। जब वो The Kapil Sharma Show पर बतौर मेहमान पहुंचे थे तब भी वहां उन्होंने राजनीति पर कटाक्ष किया था।
जब उनसे एक दर्शक ने सवाल पूछा कि बिना मेहनत के अमीर कैसे बनें तो उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया था। दर्शक ने पूछा था, ‘मुझे ढेर सारा पैसा कमाना है लेकिन काम करने का दिल नहीं करता है सर। ये मेरी समस्या है।’ जवाब में कुमार विश्वास ने कहा था, ‘जो मैंने छोड़ दिया न, पॉलिटिक्स का काम..वो शुरू कर दो, तुम्हारा काम हो जाएगा।’
कुमार विश्वास सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर भी खूब तंज कसते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब इनकी सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है तब गाय और राम का मुद्दा ले आती है।
देश के कम होते सांप्रदायिक सौहार्द पर कुमार विश्वास ने कहा था, ‘ये मुद्दा कुछ नहीं, केवल नागपुर और हैदराबाद का WWF है। क्योंकि उन्हें मुद्दों से ध्यान हटवाना है। जब उनसे कुछ नहीं संभलता तो ये राम का नाम ले आते हैं। इसके बाद भी कुछ नहीं होता तो ये गाय ले आते हैं।’
उन्होंने आगे कहा था, ‘इसके बाद ‘भारत माता की जय’ ले आते हैं। अफजल गुरु दिल्ली में तो देशद्रोही है लेकिन एनआईटी में वो देशभक्त है। मैं कहना चाहता हूं कि न तेरा है न मेरा है यह हिंदुस्तान सबका है। न समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है।’
कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर भी कई मौकों पर प्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। एक बार नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कुमार विश्वास ने कहा था कि वो उन लोगों को फॉलो करते हैं जो भद्र महिलाओं को गाली देते हैं।