कपिल शर्मा अपनी धमाकेदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। कपिल की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी का हर कोई कायल है। तो वहीं कपिल फ्लर्टिंग के मामले में भी सबसे आगे रहते हैं। अपने कॉमेडी शोज में अकसर कपिल अपनी फीमेल को-एक्टर्स के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं। ऐसे ही कपिल को नेहा पेंडसे संग फ्लर्टिंग करने का एक मौका मिल गया था। उस वक्त तो कपिल ‘गोरी मेम’ के लिए ‘खून से लेटर’ लिखने को भी सोच रहे थे!
कपिल के फैमिली फन गेम शो ‘Family Time with Kapil Sharma‘ में एक बार नेहा पेंडसे शो होस्ट करने आई थीं तब कपिल ने एक्ट्रेस के साथ जी भर के फ्लर्ट किया था। जब कपिल के शो में नेहा पेंडसे की एंट्री होती है, नेहा कपिल को देख कर पूछती हैं-कैसे हैं आप? इस पर कपिल पलट कर पूछते हैं- कहां थी तुम? पूरे एक हफ्ते बाद मिली हो। न कोई फोन न कोई मिस्ड कॉल?
नेहा बोलती हैं- ‘मैं घर पर थी कपिल।’ कपिल तुरंत जवाब देते हैं ‘मैं भी घर पर ही था। घर काटने को दौड़ रहा था मुझे। खुद ही गेम खेलता रहा मैं खुद ही गेम हारता रहा। लगा अभी तुम आओगी और बोलोगी चलो शुरू करते हैं, अगला राउंड। पर तुम आई ही नहीं।’
इस पर नेहा पेंडसे कहती हैं- ‘आप मजाक कर रहे हो?’ इस पर कपिल कहते हैं– ‘मजाक मैं सिर्फ सोनी के लिए करता हूं। तुम्हारे साथ तो मैं बहुत सीरियस हूं।’ कपिल कहते हैं- ‘मुझे तो डर है कहीं मैं खून से लेटर न लिख दूं।’ ये सुनते ही नेहा पेंडसे चौंक जाती हैं और कहती हैं ‘क्या….? प्लीज कपिल कैसी बातें कर रहे हो? प्लीज ऐसा कुछ मत कीजिएगा हां।’
कपिल भी फ्लर्टिंग भरे अंदाज में कहते हैं – ‘देखा कितनी परवाह है मेरी। मैं तो कहता हूं कोई अच्छा सा दिन देखके ना अपने रिश्ते का हेल्लो और वेलकम कर देते हैं।’
इस पर बात को काटते हुए नेहा कहती हैं- ‘गेम शुरू करें फैमिलीज वेट कर रही हैं।’ कपिल इस पर कहते हैं- ‘मेरी भी फैमिली वेट कर रही है।’ नेहा पेंडसे ने हरे रंग की ड्रेस पहनी होती है, तो उन्हें देख कपिल कहते हैं- आई लव कैप्सिकम (शिमला मिर्च)। इस पर नेहा पेंडसे हंस पड़ती हैं।
कपिल शर्मा के शो में अनलिमिटेड मस्ती होती है। फैंस को कपिल का शो इस वजह से बहुत पसंद आता है। ऐसे में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने कपिल के शो को लेकर अपनी राय जाहिर की थी। अभिनेता मुकेश खन्ना ने एक बार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो, ‘द कपिल शर्मा’ शो पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कॉमेडी में फूहड़ता की जरूरत नहीं होती है और न ही डबल मीनिंग डायलॉग्स की जरूरत होती है। ऐसे ही एक बार तारक मेहता शो के एक एक्टर भी इस शो पर भड़क गए थे।