Tke Kapil Shrama Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के ‘फ्लाइट’ वाले किस्से से तो हर कोई वाकिफ है। कपिल की सुनील संग लड़ाई के अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक संग भी कपिल की ‘अनबन’ हो गई थी। कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक टीवी के बेस्ट कॉमेडियन्स में माने जाते हैं। टीवी पर जब भी दोनों साथ दिखते हैं तो कमाल की परफॉर्मेंस देते हैं।
लेकिन इन दोनों के बीच हमेशा से ही ऐसी परिस्थिति नहीं रही है। एक वक्त था जब कपिल और कृष्णा के बीच मामला गड़बड़ाया हुआ था। इतना ही नहीं कृष्णा ने तो कपिल शर्मा को लेकर तंज भी कर डाला था। ये तब की बात है जब कपिल और कृष्णा साथ काम नहीं करते थे। तब एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा कपिल को लेकर बोल पड़े थे कि वह अपने शो में इतना टाइम स्पेंड नहीं करते जितना कि कृष्णा करते हैं।
एचटी को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के लिए कहा था- ‘मैं कपिल को कभी भी अपने आप से कंपेयर नहीं करता हूं। हम दोनों का अंदाज एक दूसरे से बिलकुल अलग है। कपिल सिर्फ वनलाइनर देते हैं। परफॉर्मेंस मैं देता हूं। चलिए प्रैक्टिकल होते हैं और जेन्युअन रहते हैं। आप ही बताइए कि क्या कपिल एक घंटे तक अपने शो में खुद परफॉर्म करते रहते हैं? मैं एक घंटे तक परफॉर्म करता हूं। हम दोनों में ये अंतर है।’ एक बार कपिल शर्मा इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड की पार्टी में शराब पीने के लिए चर्चा में आ गए थे। पार्टी के बाद कॉमेडी किंग को कई आरोपों का भी सामना करना पड़ा था।
बता दें, कि कपिल शर्मा और कृष्णा ने शो The Kapil Sharma Show में एक साथ काम करना शुरू कर दिया था। अब जल्द ही कपिल का शो फिर से शुरू होने जा रहा है। शो में दर्शक इन दोनों को साथ में देखना पसंद करते हैं।
द कपिल शर्मा शो की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर हफ्ते टीआरपी चार्ट पर शो टॉप 5 में अपनी जगह बनाता ही है। कपिल शर्मा के शो में एक बार पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए थे। वहीं शो पर इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी हरभजन भी शो में मौजूद थे। ऐसे में कपिल शर्मा ने इन दोनों प्लेयर्स से फील्ड से जुड़े कई सारे अनसुने किस्से बाहर निकलवाए थे।