सोनी टीवी का पसंदीदा शो कपिल शर्मा शो लोगों के मनोरंजन के लिए जाना जाता है। शो के कलाकार लोगों को हंसाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। लेकिन अब हाल ही में खबर आ रही हैं कि इस शो में काम कर चुके कॉमेडियन ने अपनी जान देने की कोशिश की।
जिस वक्त कॉमेडियन सुसाइड करने की कोशिश कर रहे थे उन्होंने इसे फेसबुक लाइव भी किया। हालांकि कॉमेडियन के किसी जानने वाले ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
बता दें कि आत्महत्या की कोशिश करने वाले जूनियर आर्टिस्ट का नाम तीर्थानंद राव है। तीर्थानंद राव को द कपिल शर्मा शो में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से भी जाना जाता है। तीर्थानंद पहले सोशल मीडिया पर लाइव आए और इसके बाद आत्महत्या की कोशिश की है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आर्टिस्ट को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है।
तीर्थानंद राव ने लाइव आकर की आत्महत्या की कोशिश
द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके एक्टर तीर्थानंद राव ने फेसबुक लाइव आ कर जान देने की कोशिश की है। ‘आज तक’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि तीर्थानंद ने सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत के दौरान कहा कि ‘उनकी इस हालत के लिए एक महिला जिम्मेदार है और अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो उन्हें न्याय मिलना चाहिए। इस महिला की दो बेटियां हैं और तीर्थानंद उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था।’ तीर्थानंद ने बताया कि कुछ महीनों पहले मेरी मुलाकात एक महिला से हुई थी। उसके दो बेटियां हैं। हम लिव इन में भी रह रहे थे। रिलेशनशिप के दौरान मुझे पता चला कि वो प्रॉस्टीट्यूशन का काम करती है। मैं उससे पीछा छुड़वाना चाहता था। इस बीच वो महिला मुझे धमकी देने लगी। उल्टा उन्होंने मुझपर केस भी कर दिया था। केस के डर से मैं लंबे समय से अपने घर से भागता फिर रहा हूं। मैं कई दिनों से अपने घर तक नहीं जा पाया और फुटपाथ पर सोने को मजबूर था। मैं इससे तंग आ चुका हूं और यही वजह है कि मैं खुद को खत्म करना चाहता हूं। कॉमेडियन ने यह भी कहा कि अब वो महिला उन्हें शादी करने के लिए ब्लैकमेल कर रही हैं। जिस वजह से वो फिनाइल पी रहे हैं।
पुलिस ने करवाया अस्पताल में भर्ती
तीर्थानंद को ऐसा करते देखकर उनके कुछ ऑनलाइन दोस्तों ने नजदीकी पुलिस में थाने में कॉल किया और तुरंत बाद शांति नगर पुलिस चौकी से पुलिस की टीम उनके घर पहुंची, जहां कॉमेडियन बेहोशी की हालत में नजर आए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल एडमिट किया गया है। तीर्थानंद का कहना है कि उस महिला के कारण उनपर 3-4 लाख रुपये का कर्ज है।