भाजपा नेता तेजंदिर पाल सिंह बग्गा मामले में फिल्ममेकर अशोक पंडित लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अशोक पंडित ने ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के आलाकमान अरविंद केजरीवाल का बुराना बयान याद दिलाते हुए तंज कसा है। अब उनके ट्वीट पर तमाम यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं।
अशोक पंडित ने लिखा,”आज अरविंद केजरीवाल के विज्ञापन याद करो, जब कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना मोबाइल निकालना वीडियो बना लेना। जब तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस अवैध तरीके से लेकर जा रही थी तो बग्गा जी के पिता ने वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाला तो पुलिस ने फोन छीन लिया।” मोहन बिष्ट नाम के एक यूजर ने सालों पुराने भाजपा के महंगाई पर एक विज्ञापन को शेयर करते अशोक पंडित को घेरा है।
चमन भारती नाम के यूजर ने लिखा,”लगता है नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल बचपन में पुलिस-पुलिस ज्यादा खेलते थे।” विजय ठाकुर ने लिखा,”यही तो केजरीवाल प्रशासन अधिकरियों को सचेत कर रहे थे कि जैसे ही कोई विडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाले तुरंत उसका मोबाइल छीन लो। उसके बाद जो दिल में आए वो करो। ताकि कोई सबूत ही ना मिले।” अरविंद सिंह ने लिखा,”केजरीवाल ने पंजाब पुलिस को भी पंजाब के मुख्यमंत्री की तरह कठपुतली बना दिया।”
इससे पहले भी अशोक पंडित ने बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक लगी रोक को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा था। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा था,”अरविंद केजरीवाल को पंजाब के हाई कोर्ट से जोर का झटका धीरे से ! तेजिंदर बग्गा को पंजाब की पुलिस अब अरेस्ट नहीं कर सकती।”
बता दें कि पंजाब पुलिस ने 6 मई को तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किया था। पुलिस उन्हें लेकर पंजाब के लिए रवाना हुई थी लेकिन कुरुक्षेत्र में ही दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बाद में बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। तजिंदर बग्गा पर पंजाब के मोहाली जिले में सोशल मीडिया पर कथित रूप से भड़काऊ बयान देने को लेकर एक मामला दर्ज है।
7 मई को देर शाम बग्गा ने मोहाली हाई कोर्ट से जारी वॉरेंट के खिलाफ पंजाब-हरियाणा कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई में बग्गा की गिरफ्तारी को 10 मई तक रोकने का फैसला सुनाया है।
बग्गा के पिता का कहना है कि जब उनके बेटे को दिल्ली स्थित घर से लेकर जाया जा रहा था तो उन्होंने वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाला था। लेकिन पुलिस वालों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसी को लेकर अशोक पंडित ने केजरीवाल को उनकी पुरानी बात याद दिलाई है।