तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को केंद्र में रखकर बनी तमिल फिल्म ‘थलैवी’ 23 अप्रैल से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म हिंदी और तेलुगू भाषा में भी प्रदर्शित होगी। फिल्म में शीर्षक भूमिका कंगना रनौत ने निभाई है। एएल विजय निर्देशित थलैवी में अरविंद स्वामी ने एमजी रामचंद्रन और प्रकाश राज ने एम करुणानिधि की भूमिकाएं की हैं। हालांकि जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने एतराज जताते हुए अदालत में मामला दर्ज कर रखा है जिसमें कहा गया है कि फिल्म बनाने से पहले निर्माता ने उनकी अनुमति नहीं ली।


जॉन अब्राहम की ‘मुंबई सागा’
आज से सिनेमाघरों में

जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी काजल अग्रवाल रोहित राय, अंजना सुखानी, प्रतीक बब्बर, महेश मांजरेकर की फिल्म ‘मुंबई सागा’ आज, 19 मार्च, से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 1980-90 के दशक में मुंबई के अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर है। निर्माता भूषण कुमार, किशन कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर की इस फिल्म की कहानी लिखने के साथ निर्देशन किया है संजय गुप्ता ने।

अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’
फिल्मांकन के लिए तैयार

अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ फिल्मांकन के लिए तैयार है। अयोध्या में मुहूर्त के बाद इसकी अधिकांश शूटिंग मुंबई में किए जाने की संभावना है। बीते साल दीवाली पर अक्षय कुमार गले में भगवा लपेटे इसके पोस्टर में नजर आए थे। फिल्म में अक्षय कुमार पुरातत्वविद की भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ अन्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा। फिल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा और अरुणा भाटिया है। निर्देशक हैं अभिषेक शर्मा।