बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बीते साल ऐसी कामयाबी देखी है, शायद ही किसी एक्टर ने अब तक हासिल की हो। 2023 में उनकी तीन फिल्में ‘पठान’,’जवान’ और ‘डंकी’ एक के बाद एक बड़ी हिट रहीं।
आखिरी फिल्म डंकी की रिलीज के बाद अब शाहरुख इस साल के प्रोजेक्ट्स में लग गए हैं। इसी बीच किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फैन के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किंग खान का ऐसा कोई वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी तारीफ हो रही है। साल 2023 में शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें किंग खान सिंगर आशा भोसले के जूठे कप उठाते हुए नजर आए थे। वहीं अब किंग खान ने अपने नए वीडियो में अलग अंदाज से लोगों का दिल जीता है।
किंग खान का वीडियो वायरल
दरअसल, ये वीडियो पिछले साल 28 दिसंबर का है. जब ‘डंकी’ की सफलता के लिए मुंबई में फैन मीट रखी गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख स्टेज पर खड़े हैं और उनका फैन उनसे मिलने पहुंचा है। इस दौरान फैन कांपने लगता है, और रो पड़ता है। जिसे देखने के बाद किंग खान उसके कंधे पर हाथ रख देते हैं। शाहरुख खान ने फैन को हग भी किया और साथ में काफी फोटोज भी क्लिक कराईं। इस दौरान फैन की आंखों से आंसू बहते रहे। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस अंदाज के लिए शाहरुख की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, वीडियो पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
शाहरुख खान के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आज से आपके लिए इज्जत और बढ़ गई’। एक यूजर ने लिखा कि ‘जब शाहरुख से पहली बार मिलकर मैं इमोशनल हुआ तो उन्होंने मेरा भी इसी तरह ख्याल रखा था।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जिस तरह से शाहरुख लोगों का आदर करते हैं, उससे यह उदाहरण मिलता है कि मानव जाति अभी भी अस्तित्व में है।’