डिज्नी हॉट स्टार पर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ जल्द रिलीज होगी। ऐसे में फैंस The Big Bull के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें अभिषेक बच्चन की हल्की सी झलक देखने को मिल रही है। इसी के साथ ही फिल्म रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। इससे पहले फिल्म के कई सारे पोस्टर्स सामने आ चुके हैं।

अभिषेक बच्चन की ये फिल्म सिनेमाघर में रिलीज न हो कर के OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म 8 मार्च 2021 को हॉस्टार वीआईपी पर रिलीज की जाएगी। बताते चलें, ये फिल्म पिछले साल 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था। बात करें टीजर की तो शुरुआत में अभिषेक बच्चन की हल्की सी झलक दिखाई जाती है।

वहीं बैकग्राउंड में अजय देवगन की आवाज आती है। अजय कहते हैं- ‘छोटे घरों में पैदा होने वालों को, अक्सर बड़े सपने देखने से मना कर देती है दुनिया, इसीलिए उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी। द बिग बुल, द मदर ऑफ आल स्कैम्स।’

टीजर के रिलीज होने के बाद से फैंस को अब ट्रेलर का इंतजार है। तो बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 19 मार्च को रिलीज होगा। बात करें फिल्म की पृष्ठभूमि की तो ये फिल्म-‘द बिग बुल’ की कहानी 1992 में हुए स्कैम की कहानी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

इस स्कैम को हर्षद मेहता ने रचा था। हर्षद दलाल स्ट्रीट में ‘बिग बुल’ के नाम से मशहूर था। फिल्म में दिखाया गया है कि एक छोटे से घर से निकला व्यक्ति कैसे एक बड़ा स्कैमर बन गया? यह फिल्म इसी पर आधारित है।

इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान था। साल 2020 में 23 अक्टूबर को फिल्म थिएटर्स पर रिलीज के लिए तैयार रखी गई थी। लेकिन फरवरी में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद से और फिल लॉकडाउन के बाद सब कुछ डब्बे में बंद हो गया। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा इलियाना डीक्रूज, सोहम शाह, राम कपूर, सुप्रिया पाठक और सौरभ शुक्ला भी हैं।