बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बच्चे भी अब उन्हीं की तरह इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। बेटी सुहाना खान पहले ही अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं और अब बेटे आर्यन खान भी बी-टाउन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। हालांकि, आर्यन एक्टिंग में नहीं, बल्कि अभी एक निर्देशक बनकर अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसे देखने के बाद लोग काफी क्रेजी हो गए हैं।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लोगों को ‘मोहब्बतें’ फिल्म वाली वाइब, शाहरुख खान वाली झलक और काफी कुछ देखने को मिला। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके साथ मेकर्स ने यह भी बता दिया है कि शो का प्रीव्यू 20 अगस्त को आने वाला है। चलिए आपको भी बताते हैं कैसी है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक।

‘इश्कबाज’ फेम एक्टर नकुल मेहता दूसरी बार बने पिता, पत्नी जानकी पारेख ने दिया बेटी को जन्म

क्या दिखा ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के फर्स्ट लुक में

बीते दिन शाहरुख खान ने एक्स हैंडल पर आस्क एसआरके सेशन रखा था, जिसमें लोगों ने किंग खान से कई सवाल किए। इस दौरान एक्टर से आर्यन खान की सीरीज के बारे में भी सवाल किया गया था, तो ‘बादशाह’ ने बताया था कि इसका फर्स्ट लुक 17 अगस्त को 11 बजे आने वाला है। ऐसे में मेकर्स ने भी बिना देरी किए आज टाइम पर ही इसका टीजर शेयर कर दिया।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के टीजर की शुरुआत फिल्म ‘मोहब्बतें’ के थीम सॉन्ग से होती है, जिसमें एक शख्स वायलिन लेकर आता है और बैकग्राउंड से आवाज आती है ‘एक लड़की थी दीवानी सी, एक लड़के पर वो मरती थी’ ये सुनने और शख्स की झलक देखने के बाद ऐसा लगा जैसे शाहरुख खान आ गए हैं, लेकिन जैसे ही पूरा फेस रिवील हुआ, तो पता चलता है कि वह कोई और नहीं बल्कि आर्यन खान है, जो अपने पिता जैसा लुक दे रहे हैं। इसके बाद सीरीज में एक छोटी से स्टोरी दिखाई देती है।

फिर आर्यन कहते हैं ज्यादा हो गया ना, आदत डाल लो, क्योंकि मेरा शो भी थोड़ा ज्यादा है। इसके बाद आर्यन बताते हैं कि उनकी सीरीज बॉलीवुड के बारे में है, जिसे आपने प्यार भी किया और वॉर भी किया। तो मैं भी वही करूंगा बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वॉर। लास्ट में आर्यन कहते हैं, क्योंकि पिक्चर तो सालों से बाकी है और शो अब शुरू हुआ है। ऐसे में यह साफ देखने को मिल रहा है कि इस सीरीज में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।

बता दें कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य और सहर बंबा लीड रोल में होंगे और इसमें मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और गौतमी कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। शो का प्रीव्यू 20 अगस्त को होगा। इसके अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी और गौरी खान द्वारा निर्मित इस सीरीज में बॉबी देओल, रणबीर कपूर, शाहरुख खान और कई अन्य बड़े सितारों के कैमियो भी हो सकते हैं।

2 घंटे 32 मिनट की ये साउथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘रत्सासन’ को देती है मात, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी