TMKOC: टीवी का मशहूर कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। सबसे लंबे समय से चलने वाले कार्यमक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की न केवल कहानियों बल्कि इसके किरदारों ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज बच्चा-बच्चा भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की कास्ट के नाम जानता है। हाल ही में शो की एक एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें वह एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्ट्रेस की इस बचपन की तस्वीर में उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शो में ‘माधवी भाभी’ का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी हैं। अपनी बचपन की तस्वीर सोनालिका जोशी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ही साझा की थी।

इस तस्वीर में उनका अंदाज काफी क्यूट लग रहा है, साथ ही फोटो को देखकर यह भी कहा जा सकता है कि वह बचपन में बहुत चुलबुली थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए सोनालिका जोशी ने लिखा, “फोटो ऑफ द डे। अपनी तस्वीर में मैं ही…।” उनकी इस फोटो को अब तक 38 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही यूजर भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने फोटो को लेकर एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा, “बचपन से ही आप स्माइलिंग ब्यूटी हैं।” अनिल नाम के यूजर ने ‘माधवी भाभी’ की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “उनकी आंकें और मुस्कान आज भी वैसी ही हैं।” अमित तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, ‘मैंने पहचान लिया था इस तस्वीर को पहले ही।’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस सोनालिका जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद वह कई मराठी धारावाहिकों में नजर आई थीं। वह सीरियल में तो अचार और पापड़ का बिजनेस करती ही हैं, साथ ही असल जिंदगी में भी बिजनेस से जुड़ी हैं और फैशन डिजाइनिंग करती हैं। स्टारडम डॉट कॉम की वेबसाइट के मुताबिक ‘माधवी भाभी’ की कुल संपत्ति करोड़ों की है। इतना ही नहीं, उनके पास सत्राह लाख की एमजी हेक्टर, मारुति और टोयोटा एटिओस जैसी गाड़ियां भी हैं।