‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस अराधना शर्मा इन दिनों अपने काम के साथ-साथ अपने स्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं। शो में उनका किरदार तो लोगों ने पसंद किया ही था, साथ ही अब उनका स्टाइल भी खूब सुर्खियों में है। लेकिन एक वक्त अराधना शर्मा की जिंदगी में ऐसा भी था, जब वह बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं। इतना ही नहीं, उनके लुक्स के कारण लोग उन्हें काम तक नहीं दिया करते थे। इस बात का खुलासा खुद अराधना शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया है।

अराधना शर्मा ने बॉडी शेमिंग के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं एक किस्सा साझा करती हूं, जो मेरे साथ हुआ था। हमने कई कास्टिंग एजेंसियों को अपने पोर्टफोलियो भेजे थे, जिसमें से एक व्यक्ति ‘सुंदर और खूबसूरत’ लीड की तलाश में था। ऐसे में मैंने कास्टिंग एजेंट को मेरा पोर्टफोलियो भेजने के लिए कहा।”

अराधना शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “उस कास्टिंग एजेंट ने कहा, “मैंने यहां लिखा हुआ है सुंदर और तुम सुंदर नहीं हो।” यह उस व्यक्ति के शब्द थे। उसने मुझसे कहा कि मैं ‘सुंदर और खूबसूरत’ में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठती हूं, इसलिए मुझे वैसा ही रोल मिलेगा, जो मुझे सूट करता है।”

अराधना शर्मा ने बताया कि मुझे मेरे शारीरिक डील-डौल के कारण शी-मेल तक कहा जाता था। एक्ट्रेस ने आगे बताया, “मैंने मार्शल आर्ट्स जैसी चीजें सीखी थीं, तो लोग मुझे कहते थे कि मैं बिल्कुल ‘मर्दाना’ लगती हूं। इसके अलावा भी मुझे कई ताने सुनने को मिले।”

अराधना शर्मा ने बॉडी शेमिंग पर बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि लोग इंसान के काम की जगह उसके लुक पर ही क्यों टिप्पणी करते हैं। हर किसी का चीजों पर अपना विचार होता है, लेकिन यह बहुत बुरा है। कई बार यह चीज लोगों के दिमाग पर भी असर डालती है।”

बता दें कि अराधना शर्मा कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी भी एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताई थी। एक्ट्रेस का कहना था कि वह बात मैं जिंदगीभर नहीं भूल सकती हूं। वह हादसा ऐसा था कि अब मैं अपने पिता संग भी अकेले रहने से हिचकिचाती हूं।