The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। कपिल के शो पर (एपिसोड संख्या 103) भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ, पवन सिंह, काजल राघवानी, निधि झा और अम्रपाली दुबे ने शिरकत की। इस दौरान कपिल ने भोजपुरी सितारों के साथ जमकर मस्ती की। कपिल ने निरहुआ से सवाल पूछते हुए कहा, ‘निरहुआ आपके बारे में ये अफवाह है कि जब मेकर्स ने आपको मुफ्त में फिल्म में काम करने के लिए कहा तो फिर आपने उनको अनोखे अंदाज में इसका जवाब दिया था।’
कपिल का सवाल सुनकर निरहुआ कहते हैं कि, ‘ये सच है इससे बचने के लिए ताकि कोई मुझसे मुफ्त में फिल्म में काम न करा सके मैंने ये अफवाह फैलाई हुई है कि जो भी मुझसे मुफ्त में फिल्म में काम करवाता है तो उसमें मुझे तो कोई भी दिक्कत नही लेकिन फिर वो फिल्म चलती नही है फ्लॉप हो जाती है।’
वहीं एक्टर ने शो के दौरान एक और मजेदार किस्सा शेयर किया। एक्टर ने बताया जब चुनाव प्रचार चल रहा था उस दौरान रवि किशन और मनोज तिवारी बिहार, झारखंड में पार्टी प्रचार के लिए गए थे। कार्यक्रम में मुझे भी पार्टी प्रचार के लिए झारखंड जाना था लेकिन एक हैलीकॉप्टर लेकर मनोज तिवारी चले गए और एक हैलीकॉप्टर रवि किशन जी लेकर चले गए।
मैं पार्टी कार्यक्रम में नही पहुंच सका तो मेरे पास फोन आया कि आप कार्यक्रम में क्यों नहीं आए तो मैंने कहा कि कोई हैलीकॉप्टर ही नहीं था, इस पर सामने से जवाब आया कि अब रिक्शे वाला भी हैलीकॉप्टर में आएंगे। निरहुआ की ये बात सुनकर शो में बैठे सभी लोग जोर-जोर से ठहाके लगा कर हंसने लगते हैं।
गौरतलब है कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपना फिल्मी करियर साल 2008 में फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से शुरू किया था। इस फिल्म के बाद उनको एक्टर की पहचान मिली। दिनेश लाल यादव का एक ही साल में 5 हिट फिल्मे देने का रिकॉर्ड है जिसमें पटना से पाकिस्तान, निरहुआ रिक्सावाला 2, जिगरवाला, राजाबाबू और गुलामी फिल्म शामिल है।