टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कोरोना महामारी के बीच भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हालांकि शो में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता कुछ समय से दिखाई नहीं दे रही हैं। ऐसे में उन्हें लेकर यह कयास लगने शुरू हो गए कि वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कहने वाली हैं। हालांकि मुनमुन दत्ता को लेकर अब शो के निर्माता ने सभी अटकलों को साफ कर दिया है और बताया है कि वह टीएमकेओसी को छोड़कर कहीं नहीं जा रही हैं।

मुनमुन दत्ता के बारे असित मोदी के प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बताया गया, “मुनमुन दत्ता ‘बबीता जी’ के तौर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ी हुई हैं और आगे भी जुड़ी रहेंगी। उनके द्वारा शो छोड़े जाने की बात बिल्कुल गलत और निराधार है।”

बता दें कि मुनमुन दत्ता से जुड़े एक सूत्र ने स्पॉट बॉय डॉट कॉम को बताया था, “वह जातिसूचक कमेंट से हुए विवाद के बाद से ही शो में नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में यह खबर भी सामने आई है कि वह जल्द ही शो को अलविदा कह सकती हैं।” बता दें कि एक्ट्रेस के इस कमेंट को लेकर उनपर एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

ट्विटर पर मुनमुन दत्ता के खिलाफ ‘अरेस्ट मुनमुन दत्ता’ का ट्रेंड चलाया गया था। दरअसल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके एक हिस्से में वो मेकअप से जुड़ी बात करते हुए नजर आ रही थीं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं फैंस के सामने अच्छा दिखना चाहती हूं।

जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मुनमुन दत्ता ने कहा था कि मैं वैसी बिल्कुल भी नहीं दिखना चाहती हूं। हालांकि जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने मामले को लेकर माफी भी मांग ली थी। बता दें कि मुनमुन दत्ता शुरुआत से ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा हैं। शो में वह बंगाली महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसकी शादी एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति से हुई है।