Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 3000 एपिसोड पूरा कर लिए हैं। तारक मेहता के स‍ितारों ने 3000 एपिसोड पूरे होने की खुशी में जमकर जश्‍न मनाया। इस खास मौके पर शो में माधवी भिड़े का किरादार निभा रहीं एक्ट्रेस सोनालिका जोशी ने बताया कि लोग उन्हें और मंदार चंदवादकर यानी आत्माराम तुकाराम भिड़े को असल जीवन में लोग पति-पत्नी समझते हैं।

सोनालिका जोशी ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, ‘कई लोगों को लगता है कि मैं और मंदार असल जिंदगी में भी पति पत्नी हैं। जब हम अपने-अपने पार्टनर के साथ फैमिली लंच या डिनर पर जाते हैं तो फैंस को लगता है कि मैं और मंदार ही पति-पत्नी हैं। लोग यह मानने को तैयार नहीं होते हैं कि जो शख्स मेरे साथ है वह मेरे पति हैं। हालांकि मैं इसे बतौर कॉम्पीलमेंट लेती हूं क्योंकि इससे पता चलता है कि हम अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से निभा रहे हैं।’

सोनालिका जोशी ने एक और मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया, ’12 सालों से मुझसे लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि गोकुलधाम सोसाइटी में क्या कोई फ्लैट खाली है। कई लोगों को लगता है कि असल जिंदगी में मैं प्रॉपर्टी डीलर हूं। मुझे उन्हें बताना पड़ता है कि यह शो का सेट है। ये सुनकर सब सरप्राइज हो जाते हैं। वहीं कई फैंस मुझसे कहते हैं कि रोजाना रात 8.30 बजे हमारे कारण उनकी फैमिली एक साथ बैठकर डिनर करती है। यह सुनकर मुझे बेहद खुशी होती है।’

बता दें कि तारक मेहता शो में मंदार चंदवादकर की पत्नी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सोनालिका जोशी ने ही उन्हें भिड़े के किरदार के बारे में बताया था। इस बारे में खुद मंदार चंदवादकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। मंदार ने कहा था कि जब मैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के लिए ऑडिशन देने गया तब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने मुझे देखते ही कहा था कि मुझे मेरा भिड़े मिल गया है।