Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) जानवरों से काफी प्रेम करती हैं। मुनमुन को अक्सर जीव दया को लेकर संदेश देते हुए देखा जाता है। हाल ही में एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान मुनमुन दत्ता ने कहा कि उनके दिल में जानवरों के लिए विशेष लगाव है। मुनमुन ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके पास एक बड़ा सा फार्म हाउस हो जहां पर वो जरूरत मंद जानवरों को रखकर उनका ख्याल रख सकें।

मुनमुन दत्ता ने कहा, ‘जो लोग जानवरों पर अत्याचार करते हैं या उन्हें दूर भगाते हैं उनसे मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं आप लोगों से बेहद नफरत करती हूं। मैं जब किसी को भी इन बेजुबान जानवरों को टॉर्चर करते हुए देखती हूं तो मुझे काफी बुरा लगता है। कुछ लोगों में अक्ल ही नहीं होती जो बेजुबान जानवरों पर अत्याचार करते हैं। मैं बस ऐसे लोगों से यही कहना चाहूंगी कि आप लोग बस इतना सोचें कि अगर कोई आपके साथ ऐसा करेगा तो फिर आपको कैसा महसूस होगा।’

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में टप्पू के पापा यानी जेठालाल और बबीता की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों के बीच दिखाए जाने वाली प्यारभरी बातचीत को दर्शकों का काफी प्यार मिलता है। जेठालाल बबीता से प्यार करता है लेकिन चाहकर भी उससे अपने दिल की बात नहीं कह पाता है।

हालांकि शो में बबीता विवाहित हैं। बबीता अय्यर की पत्नी के किरदार में नजर आती हैं। बबीता के विवाहित होने के बावजूद जेठालाल उनसे काफी मोहब्बत करता है। बबीता भी जेठालाल द्वारा किए जाने वाले फ्लर्ट को काफी एन्जॉय करती है और जेठालाल की तारीफ करने में कभी भी पीछे नही हटती है।

बता दें कि 2004 में आए शो हम सब बाराती से एक्टिंग में डेब्यू करने वालीं मुनमुन दत्ता 12 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के साथ जुड़ी हुई हैं। साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस में भी मुनमुन काम कर चुकी हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे में भी उन्हें देखा गया था।