Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक डायलॉग की वजह से विवाद हो गया है। जिसके चलते शो के कैरेक्टर चंपक चाचा ने आगे आकर माफी मांगने का फैसला लिया। चंपक चाचा के कैरेक्टर को प्ले करने वाले एक्टर अमित भट्ट ने लिखित रूप में एमएनएस और महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगी। पत्र में उन्होंने कहा- मैंने गलती से हिंदी को मुंबई की भाषा कह डाला। क्योंकि स्क्रिप्ट में ऐसा लिखा था, फिर भी मैं इस गलती को मानता हूं, क्योंकि मराठी भाषा पर हमें गर्व है। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अब फिर दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।’
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक- एमएनएस के कार्यकर्ता अमेय खेपकर (अध्यक्ष, महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना) ने कहा कि- इन लोगों को तमिलनाडु और गुजराती की भाषा कौन सी है ये तो पता है लेकिन दिल्ली मुंबई में ये लोग काम करते हैं उसका नहीं पता। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा भी नहीं। अगर शो के प्रोड्यूसर और एक्टर्स ने शो के माध्यम से माफी न मांगी तो हम उनका चश्मा उल्टा कर देंगे।’
अमेय खोपकर ने धमकी देते हुए तारक मेहता शो के मेकर्स को कहा था- ‘मराठी मुंबई की मेन लैंग्वेज है। यह प्रोपोगेंडा खड़ा कर रहे हैं। इन गुजरातियों को रुकना होगा। जो मराठी एक्टर इस शो में काम कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए इस तरह के स्टेटमेंट को सपोर्ट करने के लिए।’
मुंबईची 'आम भाषा' हिंदी नाही, मराठी आहे, हे ह्या सब टीव्हीवाल्यांना मान्य नसेल, तर महाराष्ट्र सैनिकांना त्यांच्या कानाखाली 'सुविचार' लिहावे लागतील! तेसुद्धा मराठीत!
'कानाखाली काढलेले मराठी सुविचार' ह्यांना बरोबर वाचता येतील!! @sabtv pic.twitter.com/tuydzv0kEW— Shalini Thackeray (@ThakareShalini) March 3, 2020
बता दें, शो के प्रोड्यूसर असित ने इस बाबत एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारा महाराष्ट्र की राज्यभाषा मराठी ही है। इस में कोई डाउट नहीं है। मैं भारतीय हूं। महाराष्ट्रियन हूं और गुजराती भी हूं। सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूं जय हिंद।’
सोशल मीडिया पर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चंपक चाचा का ये विडियो सामने आया, जिसमें कैरक्टर चंपक चाचा कहता है, ‘हमारी गोकुलधाम मुंबई में है और मुंबई की कॉमन लैंग्वेज हिंदी है। ऐसे में हम सुविचार हिंदी में लिखते हैं। अगर हमारी सोसायटी चेन्नई में होती है तो हम तमिल में लिखते।’ इस डायलॉग को सुन कर एमएनएस गुस्से में है।