बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स रहे, जिन्होंने अपना डेब्यू तो बड़े जोरदार तरीके से किया और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया, लेकिन फिर समय ऐसा आया कि उनका करियर लगभग खत्म ही हो गया। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बताते हैं, जो एक टाइम पर छोटे पर्दे का जाना-माना नाम थे। उन्होंने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया और ये अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि एजाज खान हैं।

हैदराबाद में जन्मे एजाज मुंबई के चेंबूर में पले-बढ़े, लेकिन उनके माता-पिता के अलग होने के कारण उनकी जिंदगी थोड़ी अलग थी। उनका पालन-पोषण उनके पिता ने किया और उन्होंने उनसे अनुशासन सीखा। जिंदगी कुछ हिस्सों में खूबसूरत थी, लेकिन पारिवारिक हालात की वजह से यह उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी भी थी। इसी बारे में बात करते हुए एजाज ने हमारे सहयोगी स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, “बचपन में मैंने बहुत कुछ झेला। मेरे माता-पिता अलग हो गए थे, जिसकी वजह से हमें बहुत आत्मनिर्भर बनना पड़ा।

यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर होगा बॉक्स ऑफिस का बड़ा क्लैश! अमिताभ बच्चन के नाती से टक्कर लेंगे कार्तिक आर्यन, देखें फिल्म की डिटेल्स

मेरे पिता बहुत अच्छे थे, जिन्होंने हमें ढाला और अनुशासित किया। मेरे पिता बहुत खुले विचारों वाले थे, लेकिन उन्होंने यह भी पक्का किया कि हम उतने ही धार्मिक भी हों।” एजाज स्कूल में थे जब उन्होंने अपनी मां को खो दिया और उनकी मौत के बाद ही उन्हें पता चला कि उनकी एक बहन भी है। उसे मिलने में उन्हें 13 साल लग गए, क्योंकि वह हैदराबाद में रहती थी। एक प्यारे बड़े भाई के तौर पर एजाज हमेशा उसका ख्याल रखते थे और एक्टर ने ही उसकी शादी भी करवाई।

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

एजाज के करियर की शुरुआत इंडस्ट्री में डांस से हुई। वह गणेश हेगड़े के डांस ग्रुप में शामिल हो गए और 4-5 साल तक दुनिया भर में घूमे। 23 साल की उम्र में एजाज एक बैकग्राउंड डांसर बन गए और उन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर काम किया। एजाज ने बताया था कि मैं 8 मेन डांसर में से एक था, चार शाहरुख सर के साथ काम करते थे और चार सलमान सर के साथ। मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया।”

फिर साल 2000 में एजाज ने वेम्बली एरिना में शाहरुख खान के साथ एक शो किया, जहां उन्हें जरीना मेहता और केन घोष ने देखा। वहीं, एजाज को अपना पहला ऑफर चुनना था। उन्हें केन की ‘इश्क विश्क प्यार व्यार’ और जरीना की ‘सरहदें’ में से किसी एक को चुनना था। हालांकि, बदकिस्मती से एक्टर दोनों में से कोई मूवी नहीं कर पाए।

फिर सलमान के साथ अच्छे रिश्ते बनने के बाद उन्हें साल 2002 में सोहेल खान ने ‘मैंने दिल तुझको दिया’ में एक रोल ऑफर किया। शूटिंग के दौरान उन्हें दो बार कंधे में चोट लगी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी और रिहैब करवाना पड़ा, इसकी वजह से वह 2-3 साल तक काम से दूर रहे।

ऐश्वर्या के साथ किया काम

ठीक होने के बाद एजाज ने कई म्यूजिक वीडियो और कुछ ऐड फिल्मों में भी काम किया। साल 2003 में एक्टर तब मशहूर हुए,जब उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ ‘तुझे आज मैंने जो देखा’ गाने में काम किया। इसके बाद उन्हें बालाजी टेलीफ़िल्म्स से एक टीवी शो का ऑफर मिला। इसके बारे में एजाज ने बताया था, “मैं एकता से मिला और बालाजी में आने के पहले 10 मिनट में ही उन्होंने मुझे तीन साल का एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट दे दिया।” एजाज के करियर के लिए गेम-चेंजर एकता कपूर का शो ‘काव्यांजलि’ बना, जिसमें अनीता हसनंदानी भी थीं।

यह भी पढ़ें: ‘यह डरावना है’, बेटे अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड और हेल्थ पर पिता डब्बू मलिक ने की बात, बोले- मुझे समझ नहीं आ रहा…

अनीता संग शुरू हुई लव स्टोरी

इसी शो के दौरान एजाज और अनीता की लव स्टोरी शुरू हुई। अनीता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने एक बार ZeeTV के टॉक शो ‘जज़्बात’ में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, “यह मेरा दूसरा लंबा अफेयर था, जब मैं बालाजी के साथ काम कर रहा था। कोई मेरे साथ रह रहा था और वह मेरा इतना ख्याल रखती थी कि मुझे बस उठकर अपना टिफिन लेना होता था और काम पर जाना होता था। जब भी हम शूटिंग खत्म करके लौटते थे, खाना तैयार होता था।

मैं सो जाता था और तीन घंटे में काम पर वापस चला जाता था। वह हर चीज का ख्याल रखती थी। यह एकमात्र ऐसा समय भी था जब मैंने किसी को धोखा दिया था।” बता दें कि एजाज और अनीता का रिश्ता बेवफाई की वजह से खत्म हुआ था। एक्टर ने कहा, “मैंने उसे धोखा दिया था। जब उसे पता चला, तो मैंने कबूल किया और चीजों को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन तब तक नुकसान इतना हो चुका था कि उसे ठीक नहीं किया जा सकता था, इसलिए हमने फैसला किया कि एक-दूसरे से अलग हो जाना ही सबसे अच्छा होगा। यह मेरी लाइफ के सबसे बड़े पछतावों में से एक है।”

जब अंडरग्राउंड हुए एजाज खान

टीवी के बाद अभिनेता ने फिल्मों की तरफ रुख किया। उन्होंने तीन फिल्में साइन की, जिनमें से एक उन्होंने धर्मेश दर्शन के साथ शूट की थी, लेकिन वह रिलीज नहीं हुई। दूसरी फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई। फिर जब एजाज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे थे, तभी उन्हें ‘तनु वेड्स मनु’ में एक रोल मिला। उन्होंने फिल्म की शूटिंग की, लेकिन इसके प्रमोशन से पहले ही उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उन्हें अंडरग्राउंड तक होना पड़ा।

दरअसल, जब एजाज किसी दूसरी औरत को डेट कर रहे थे, तो उसने उन पर रेप का आरोप लगा दिया था। एक टॉक शो में उस घटना को याद करते हुए एजाज ने बताया था, “एक लंबे सीरियस अफेयर के बाद, मैं कुछ समय के लिए सिंगल था। फिर एक पार्टी में मैं किसी से मिला और कुछ परेशानियों की वजह से वह मेरे घर में रहने लगी। हमारा अफेयर अभी शुरू ही हुआ था और एक महीने में मुझे एहसास हुआ कि बातें हाथ से निकल रही हैं।

जब मैंने उससे बात की कि हमें साथ नहीं रहना चाहिए, तो वह भड़क गई। मेरे साथ रहने के लिए उसने मेरे खिलाफ रेप का केस कर दिया, जिसकी वजह से मैं अपनी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का प्रमोशन नहीं कर पाया।” इसके बाद स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था, “तनु वेड्स मनु के बाद मैं बस गायब हो गया, मेरी जिंदगी में इतनी बड़ी पर्सनल मुश्किल आ गई थी कि मुझे अपने फोन बंद करने पड़े और छह महीने के लिए अंडरग्राउंड होना पड़ा।”

खाना खरीदने के लिए धोने पड़े बर्तन

इसके बाद उन्होंने जुजबैट पर बताया था कि जब यह मामला मेरे परिवार तक पहुंचा, तो मुझे दो महीने के लिए मुंबई छोड़ना पड़ा। कभी-कभी हम दूसरों को खुश करके अपनी सेल्फ-वर्थ साबित करने की कोशिश करते हैं। मैं दूसरों को ना नहीं कह पाता, और इसी वजह से चीजें हाथ से निकल जाती हैं और फिर मैं उन्हें ठीक नहीं कर पाता। यह एक मुश्किल दौर था और मुझे खाना खरीदने के लिए बर्तन धोने पड़ते थे। एजाज के काम की बात करें, तो वह आखिरी बार शाहरुख खान की ‘जवान’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने एक विलेन का रोल निभाया था।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे शाहरुख-प्रियंका, फिर ऐसे बदली कास्ट