कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्टर करण खंडेलवाल को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एक्टर करण खंडेलवाल आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जिसके चलते उन्हें अपने होमटाउन केरल वापस लौटना पड़ा है। मुंबई में उन्हें खाने के पैसे जुटाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा था।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार करण ने बतााया, ‘मैं मुंबई में कई सालों से रह रहा हूं। मुंबई भारत के अन्य शहरों के मुकाबले कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। कोरोना वायरस के चलते इस वक्त जैसे हालात बन रहे हैं उसके चलते मैं शहर छोड़ने पर मजबूर हुआ हूं। मैं खुद के लिए भोजन और जरूरत की अन्य चीजों को जुटा पाने में असमर्थ था। अपने खर्चो को पूरा कर पाने में मुझे परेशानी हो रही थी।’

करण ने आगे बताया, ‘ मैं लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अपने घर पहुंचा हूं। इतना लंबा सफर तय करना मेरे लिए आसान नही था क्योंकि लॉकडाउन से ठीक पहले एक एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से मैं पीठ के निचले हिस्से में दर्द से जूझ रहा हूं। सफर के दौरान मेरी पुलिस प्रशासन ने काफी मदद की थी। मैं अपने देश की पुलिस को शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने मेरी काफी मदद कीं और मेरा मार्गदर्शन किया।’

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले टीवी एक्टर शार्दुल पंडित ने भी आर्थिक तंगी के चलते इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया था। शार्दुल ने कहा था कि, ‘मैंने इस उम्मीद के साथ मुंबई छोड़ दिया है कि किसी न किसी ने कहीं न कहीं मेरा काम देखा होगा और जानता होगा कि मैं कितना मेहनती ऐक्टर हूं। और वह जरूर मुझे कॉल करेगा। शार्दुल पंडित ‘बंदिनी’, ‘गोद भराई’, ‘कितनी मोहब्बत है 2’, ‘सिद्धि विनायक’ और ‘कुलदीपक’ जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं।