‘जी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले ‘कुमकुम भाग्य’ में अभि, प्रज्ञा पर इस बात पर नाराज होता है कि वो उसे ऐसी हालत में छोड़ कर चली गई थी। वो उसे कहता है कि उसे माफी मांगनी है तो उस मुर्गा बनना पड़ेगा। प्रज्ञा उसकी बातों पर हंसती है। वो कहता है कि वो जानना चाहता है कि वो जब टीचर थी तब वो क्या क्या करती थी। प्रज्ञा कहती है कि वो अपने बारे में सब बता चुकी है लेकिन वो सब भूल चुके हैं। वो कहती है कि वो अगर सब कुछ याद कर लें तो वो काफी खुश होगी। आलिया और तनु उनका सारी बातें सुन लेती हैं। अभि हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हो जाता है। वो घर पर आता है तो तनु उससे बात करने जाती है लेकिन प्रज्ञा उसे वहां से हटाकर खुद अभि की केयर करती है। वो अभि को सूप पिलाती है। अभि, प्रज्ञा को पहले सूप टेस्ट करने को कहता है फिर उससे कहता है कि उसके टेस्ट करने से सूप औऱ भी मीठा हो गया। प्रज्ञा, पूरी रात जागकर उसकी केयर करती है। अगली सुबह वो उसे नहलाती है तनु उसे आकर देख लेती है फिर प्रज्ञा के उपर काफी नाराज होती है कि वो उसके होने वाले पति पर ऐसे कैसे हक जता सकती है। प्रज्ञा कहती है कि वो ऑलरेडी अभि की बीवी है और वो उसे कुछ नहीं कह सकती है। प्रज्ञा, अभि को एक्सरसाईज करवाती है। डॉक्टर कहते हैं कि अभि जल्दी ही रिकवर हो रहा है और वो अब जल्दी ठीक हो जाएगा। प्रज्ञा, अभि के लिए दवाई लेकर जाती है, लेकिन तनु उसके हाथ से सूप छीनकर कहती है कि वो खुद ले जाकर अभि को देगी। लेकिन सूप का टेस्ट लेकर वो कहती है कि वो नहीं जा सकती है फिर वो प्रज्ञा को ही अभि के पास भेज देती है।
आलिया, पूरब को खुश देखकर उसे वजह पूछती है। पूरब कहता है कि प्रज्ञा, अभि के करीब आ रही है और तनु का पत्ता कटने वाला है और अब तो अभि को अपने बहन की याद भी नहीं आती है। आलिया उसकी बातों सुन कर परेशान हो जाती है। वो तनु से कहती है कि प्रज्ञा की वजह से उसका प्लान हमेशा फेल हो जाता है। तनु कहती है कि प्रज्ञा उसे भी धमकी दे रही है। आलिया, तनु कहती है कि वो भाई के लायक नहीं है क्योंकि जो प्रज्ञा कर रही है वो तनु को करना चाहिए। तनु उसकी बातें सुन कर उससे गुस्सा हो जाती है। आलिया, तनु से कहती है कि वो प्रज्ञा की इमेज अभि के सामने खराब कर दे। वो उसे अभि के साथ ज्याद से ज्यादा समय बिताने को कहती है। तनु, प्रज्ञा से कहती है कि वो अभि की ऐसी सेवा करेगी कि वो फिर उसके पास भी नहीं जा पाएगी।
आलिया, अपने एक एडवर्टाईजर को फोन करके कहती है कि वो अपने भाई को उनके आने वाले एड के लिए शूट के लिए मना लेगी। वो कहती है कि वो अपने फियांसे औऱ मॉडल तनु के साथ ये एड शूट करेंगे। इधर तनु अपने प्लान के मुताबिक दूध के ग्लास में बेहोशी की दवा मिला देती है ताकि वो दादी को पिला सके और वो अपना काम कर सके। दादी, तनु को अपने कमरे में देखकर उसे वजह पूछती है।
Read Also: कुमकुम भाग्य 15 दिसंबर फुल एपिसोड: अभि की दादी ने झूठ बोलकर प्रज्ञा को जाने से रोका