Sushant Singh Rajput Case/ Arnab Goswami : सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नई बातें और दावे सामने आ रहे हैं। एक तरफ एनसीबी इस मामले में ड्रग्स के एंगल से जांच कर रही है तो दूसरी तरफ सीबीआई भी छानबीन में जुटी हुई है। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने दावा किया है कि सीबीआई सुशांत केस में हत्या का मामला यानी दफा 302 भी ऐड करने जा रही है और सोमवार को इसकी घोषणा हो सकती है। उधर, एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एम्स के डॉक्टरों ने सीबीआई को दी ओपिनियन में कहा है कि सुशांत का मर्डर नहीं हुआ बल्कि ये सुसाइड का ही मामला है।
गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में कहा, ‘मैं इस बात को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहता लेकिन जो खबर मुझे मिली है और मैंने उसे दो-तीन बार चेक भी करवाया है। मैंने अपने रिपोर्टर से पूछा कि सीबीआई इस मामले में क्या कर रही है तो मुझे बोला गया कि एम्स की जो फाइल है और अभी तक की तहकीकात की सारी डिटेल्स की फाइल सीबीआई डायरेक्टर के पास रखी जाएगी। सीबीआई डायरेक्टर एक दिन के लिए ऑफिस में नहीं थे। ऐसे में कल (3 अक्टूबर) को आने वाले हैं और 302 की फाइल पर साइन करने वाले हैं।’
अर्नब गोस्वामी ने आगे कहा ‘मुझे बोला गया है कि कल-परसों में फाइल पर साइन हो जाएगा और सोमवार तक इसका अनाउंसमेंट भी हो जाएगा। पाप का घड़ा भर जाता है तो फूटता जरूर है। सुशांत के गुनहगारों को अब कोई नहीं बचा सकता है। बेबी पेंग्विन भी नहीं। सुशांत के कातिलों को अब सजा का रास्ता साफ हो गया है।’
इस दौरान अर्नब गोस्वामी की डिबेट में शामिल पैनलिस्ट से तीखी नोकझोंक भी होती दिखी। गोस्वामी ने कहा कि सुशांत के लिए सत्याग्रह को आज याद करने का दिन है। इस सत्याग्रह को हम तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक की इन्हें फांसी नहीं होती है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कथित तौर पर उन्होंने सुसाइड किया था। हालांकि इस मामले की जांच शुरू हुई तो एक के बाद एक तमाम एंगल सामने आते गए नेपोटिज्म से शुरू हुई बहस ड्रग्स पर आकर टिकी।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, उनके भाई समेत कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। उधर, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े स्टार्स से मामले में पूछताछ भी की है।