बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट कर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब विशाल डडलानी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। विशाल डडलानी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘आपने ध्यान दिया है? जगत-पर्यटक साहब ने कुछ दिनों से मुफ्त-सैर-योजना को स्थगित कर दिया है।’
विशाल डडलानी ने आगे लिखा कि ‘शायद इस लिए, के करंट वाले अंकल के दिल्ली में किये कराए पर सवाल ज़रूर होंगे, और वहां कोई अर्नाबीयत जताकर पैरों की धूल का तिलक करने वाला कहां मिलेगा?’ हालांकि विशाल के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि हिंदी गीतों की धुन अच्छी धुन बनाते हो वही बनाओ रात के समय ये सब पे उंगली चलाना मेरी समझ से करियर के लिए उचित तो नहीं।
आपने ध्यान दिया है?
जगत-परयटक साहब ने कुच्छ दिनों से मुफ़त-सैर-योजना को स्थगित कर दिया है.
शायद इस लिये, के करंट-वाले-अंकल के दिल्ली मे किये-कराए पर सवाल ज़रूर होंगे, और वहाँ कोई अर्नाबीयत जताकर पैरों-की-धूल-का-तिलक-करने-वाला कहाँ मिलेगा?
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) March 4, 2020
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि कितनी ईष्या और घृणा है तुम्हारे अंदर , मोदी जी के लिए, चिंता न करना ,अब और ज्यादा लोग प्यार करेंगे उन्हें। ऐसा पहली बार नहीं है कि विशाल डडलानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा हो इससे पहले भी विशाल डडलानी कई मौकों पर मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार से औरंगाबाद का नाम बदलकर ‘संभाजी नगर’ करने के लिए कहा था जिसके बाद विशाल ददलानी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता छिनते ही इनका सर्कस शुरू हो गया।
5 साल तक सरकार में रहने के बाद तो नाम नहीं बदला था? पावर से आउट होने के बाद सर्कस शुरू हो गया है। काय साहेब… लोक मूर्ख वाटते का? (क्या सर लोगों को बेवकूफ समझते हैं क्या)? बता दें कि विशाल डडलानी को इंडियन आइडल सीजन 11 में बतौर जज देखा गया था। इस शो में विशाल के साथ नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया बतौर जज नजर आए थे वहीं इस सीजन को सनी हिंदुस्तानी ने जीता था।