Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट के चलते फैंस में शो को लेकर दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। बिग बॉस के घर में अब कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी किसी को उम्मीद न होगी। बिग बॉस में दर्शकों को जल्द ही भूत या चुड़ैल देखने को मिल सकते हैं। बिग बॉस के घर में आज मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह घरवालों को डरावनी कहानी सुनाते हुए नजर आएंगे। विशाल घरवालों को डराते हुए कहेंगे कि उन्होंन घर में कुछ अस्वाभाविक देखा है।

विशाल घर वालों से ये कहते हुए नजर आएंगे कि उन्होंने घर में किसी की परछाई को देखा है। वहीं विशाल की बातों से सहमति जताते हुए मधुरिमा उनका साथ देंगी और कहेंगी कि रात में किसी ने उनका कंबल खींच लिया था। विशाल कहते हैं हो न हो जरूर इस घर में प्रेत या फिर किसी चुड़ैल का साया है। घरवाले विशाल और मधुरिमा की कहानी को बड़े ध्यान से सुनते हुए नजर आते हैं वहीं शहनाज गिल चुड़ैल की कहानी सुन काफी डर जाता हैं।

हो सकता है कि विशाल और मधुरिमा घरवालों की खिंचाई करने के लिए शरारत कर रहे हों। खैर ये विशाल और मधुरिमा द्वारा की गई कोई शरारत है या नहीं पर जो भी हो इस काम से विशाल और मधुरिमा ने घर में फुटेज हासिल करने में कामयाबी जरूर पाई है। पिछले हफ्ते सलमान ने कहा था कि मधुरिमा घर में बिल्कुल भी नजर नहीं आती जिसका परिणामस्वरूप उन्हें कम वोट मिला और वो अरहान खान के साथ बॉटम टू में आ गई थीं।

बता दें कि इस बार बिग बॉस 13 का सेट मुंबई में बनाया गया है। पिछले सभी सीजन में बिग बॉस का सेट लोनावाला में बनाया गया था। वहीं आज बिग बॉस में एक मजेदार टास्क होगा जहां पर शहनाज गिल, मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा रैंप पर वॉक करते हुए अपना जलवा बिखेरेंगी और शेफाली जरीवाला और आरती सिंह इन चारों लड़कियों की हेयर स्टाइलिस्ट बनी होंगी। इस टास्क के जज आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला होंगे।