Bhabhi Ji Ghar Par Hai: टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर आसिफ शेख हर घर में लोकप्रिय हो गए हैं। उन्होंने इस शो से बहुत नाम कमाया है। इससे पहले आसिफ ने फ़िल्मों में भी काम किया था लेकिन उन्हें वो लोकप्रियता नहीं मिली जो इस शो से मिली है। उन्होंने डेविड धवन की फ़िल्म, हसीना मान जाएगी, कुंवारा, जोड़ी नंबर वन में कॉमेडी रोल निभाए। फिल्मों में काम करने का आसिफ का अनुभव ज्यादा अच्छा नहीं रहा।
उन्होंने सोचा था कि फ़िल्मों से उन्हें सफलता मिलेगी और फुटेज भी मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने डेविड धवन की कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन मुझे वैसी सफलता और फुटेज नहीं मिली जैसा मैंने सोचा था।’
बॉलीवुड में रहते हुए आसिफ शेख के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके पास बिलकुल काम नहीं था। ऐसे वक्त में उन्होंने मुंबई छोड़ कर जाने का फैसला कर लिया था। उस दौर के बारे में आसिफ़ ने बताया था कि जब उनके पास पैसे नहीं थे तब उन्हें अपनी सोने की चेन भी बेचनी पड़ी थी।
आसिफ़ जब हर तरफ से निराश हो गए थे तब सलमान खान ने उनकी काफी मदद की थी। आसिफ़ शेख सलमान खान को तब से जानते थे जब उनकी पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ रिलीज़ हुई थी।
आसिफ़ शेख ने बताया था, ‘सलमान मेरे फैमिली फ्रेंड जैसे हैं। उन्होंने मुझे कई फिल्मों ने काम भी दिलाया। मैं उस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा था। मेरी जिंदगी का वो फेस था जहां मेरे पास काम नहीं था। फिर सलमान में मेरी मदद की। सलमान और मेरे बीच की दोस्ती शानदार है।’
आसिफ शेख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘हम लोग’ से की थी। कई फिल्मों में बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी वो तलाश कर रहे थे। साल 1999 में उन्हें टीवी शो, ‘यस बॉस ऑफर हुआ जिससे उन्हें पहचान मिली। इसी शो के राइटर मनोज संतोषी ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ लिखा और विभूति नारायण मिश्रा के किरदार के लिए आसिफ शेख को लिया गया।