फिल्म- तन्वी द ग्रेट
स्टारकास्ट- शुभांगी दत्त, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, इयान ग्लेन, करण टैकर, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी
डायरेक्टर- अनुपम खेर
रिलीज- थिएटर
रेटिंग- 3.5/5

पिछले 6 महीनों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े और कई छोटे बजट की फिल्में रिलीज हुई, जिनमें हमेशा की तरह वही एक्शन, हॉरर, कॉमेडी और थ्रिलर देखने को मिला। उनमें से शायद ही कोई ऐसी मूवी रही, जिसकी दर्शकों ने काफी तारीफ की होगी। हालांकि, अब सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई है ‘तन्वी द ग्रेट’, जिसके निर्देशन की कमान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने संभाली है। साल 2002 में आई ‘ओम जय जगदीश’ के 23 साल बाद अब यह उनकी दूसरी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन उन्होंने किया है। इसमें न दर्शकों को एक्शन देखने को मिलेगा, न ही थ्रिलर, लेकिन इसके बावजूद यह मूवी ऐसी है, जो आपके दिल को छू जाएगी।\

बहुत सी जगहों पर ‘तन्वी द ग्रेट’ दर्शकों को प्रेरित करते हुए, इमोशनल करते हुए और बीच-बीच में हंसाते हुए नजर आएगी। अगर आप थिएटर्स में जाकर लाउड ड्रामा वाली फिल्मों देखकर बोर हो गए हैं, तो ये सच्ची और दिल को छू लेने वाली फिल्म आपके लिए एकदम परफेक्ट होने वाली है। ऐसे में अगर इसे देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले यह रिव्यू पढ़ सकते हैं।

बेहद इंस्पायरिंग है भूमि पेडनेकर की वेट लॉस जर्नी, फिल्म के लिए 30 किलो बढ़ाकर फिर ऐसे कम किया वजन

क्या है फिल्म की कहानी?

‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी आर्मी ऑफिसर समर प्रताप रैना (करण टैकर) के साथ शुरू होती है, जो अपनी पोस्टिंग के लिए सियाचिन के बाना कैंप में जा रहे होते हैं। समर का शुरुआत से ही सपना होता है कि उसकी पोस्टिंग सियाचिन में हो और वह वहां जाकर तिरंगे को सलाम करे, लेकिन बीच में ही एक हादसा हो जाता है और उनकी जान चली जाती है। इसके बाद फिल्म की कहानी 15 साल आगे बढ़ जाती है, जो समर रैना की बेटी तन्वी रैना (शुभांगी दत्त) की स्टोरी दिखाती है। तन्वी ऑटिस्टिक से पीड़ित है और वह अपनी मां विद्या रैना (पल्लवी जोशी) के साथ दिल्ली में रहती हैं, लेकिन फिर विद्या को अपने काम से विदेश जाना होता है, तो ऐसे में वह अपनी बेटी तन्वी को उसके दादा कर्नल प्रताप रैना (अनुपम खेर) के पास लैंसडाउन में छोड़ने आती है।

लैंसडाउन आने के बाद वह सबसे पहले रजा साहब (बोमन ईरानी) के पास म्यूजिक सिखने जाती ही, लेकिन फिर तन्वी को वहां रहते हुए अपने पिता की इस अधूरी इच्छा के बारे में पता चलता है, तो वह इसे पूरा करने का बीड़ा उठाती है और इंडियन आर्मी में शामिल होने का फैसला करती है। हालांकि, वह ऑटिज्म से पीड़ित है, तो ऐसे में आगे क्या होता है, क्या वह सेना में जा पाएगी या नहीं। इन सब सवालों के जवाब तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेंगे, लेकिन ‘तन्वी द ग्रेट’ का क्लाइमैक्स आपका दिल जरूर जीत लेगा।

‘नो पिक्चर प्लीज’, न्यू पेरेंट्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खास रिक्वेस्ट के साथ पैप्स को भेजा गिफ्ट

VFX कमजोर लेकिन म्यूजिक अच्छा

‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी बेशक अच्छी है, लेकिन कई जगह ऐसी देखने को मिलेंगी, जहां वीएफएक्स थोड़ा कमजोर नजर आएगा, फिर चाहें वह सियाचिन वाला हादसा हो या रजा साहब के साथ हुआ हादसा। हालांकि, बहुत से दर्शक जब इसकी कहानी देखना शुरू करेंगे, तो वह उसमें इतना खो जाएंगे कि जब तक उन्हें कोई वीएफएक्स के बारे में नहीं जिक्र करेगा, तो शायद उनका भी ध्यान ना जाए। इसके अलावा कई जगहों पर फिल्म देखने के बाद ऐसा भी लग सकता है कि ऑटिज्म से पीड़ित बच्ची के सपनों को या उसकी बातों को ओवर हाइप दिया जा रहा है, उसकी बातों को मंजूरी मिल रही है।

वहीं, इसका म्यूजिक भी काफी अच्छा है, जिसे एमएम कीरवानी ने दिया है। इसके अलावा एक बार फिर अनुपम खेर ने यह बता दिया कि वह बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे डायरेक्टर भी हैं। ‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी भी अनुपम खेर ने सुमनअंकुर, अभिषेक दीक्षित के साथ मिलकर लिखी है और फिल्म बनाने की प्रेरणा उन्होंने अपनी ऑटिस्टिक भांजी तन्वी से ली।

स्टार कास्ट का अभिनय

फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, करण टैकर, पल्लवी, अरविंद स्वामी समेत कई स्टार्स नजर आए हैं, लेकिन सारी लाइमलाइट फिल्म की जान नई हीरोइन शुभांगी दत्त ने चुरा ली। उन्होंने ‘तन्वी’ के किरदार को इतने मासूमियत और सच्चाई से निभाया कि हर कोई उन्हें देखने के बाद उनका दीवाना हो जाएगा। यह शुभांगी की डेब्यू मूवी है, जिसमें उन्होंने अपना ऐसा अभिनय दिखाकर, कई स्टार्स किड्स के अभिनय पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री में पिछले 40 सालों से एक्टिव अनुपम खेर ने एक बार फिर न सिर्फ अपने निर्देशन से, बल्कि अपने अभिनय से भी लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और अरविंद स्वामी, पल्लवी जैसे स्टार्स ने भी अपने किरदारों से फिल्म को और मजबूत बनाया है।

क्यों देखनी चाहिए ‘तन्वी द ग्रेट’

अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहे होंगे कि आखिर यह भी तो बाकी फिल्मों की तरह ही है। इसमें ऐसा क्या खास है, जो इसे थिएटर जाकर देखना चाहिए। तो आपको बता दें कि इसकी कहानी न सिर्फ आपको इमोशनल कर देगी, बल्कि ये ऑटिज्म बच्चों के बारे में भी बताती है, जिसे अभी तक लोगों ने सिर्फ बेचारगी की नजरों से देखा होगा, लेकिन जब आप यह मूवी देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ये भी बहुत कुछ कर सकते हैं। बस जरूरत है तो थोड़े प्यार और उन्हें समझने की। ऐसे में इसका डायलॉग You’re Different… But No Less बिल्कुल सही साबित होता है।

मैरी मी! शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा को शादी के लिए किया था प्रपोज, दंग रह गई थीं एक्ट्रेस