बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्वरा भास्कर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। स्वरा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बनी रहती हैं। इस बीच खबर आई कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर पर रिएक्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है। जिसके बाद वो ट्रोल के निशाने पर आ गई हैं।
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ तबलीगी- नुमा याद आ रहा है!’ स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। मोहन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘क्या मंदिर के पुजारी तबलीगी जमात के लोगों की तरह डॉक्टरों और नर्सों पर थूक रहे थे।’ एक यूजर ने लिखा, ‘तब्लीगी नुमा वो थे जो थूककर कोरोना फैला रहे थे, ये तो चुपचाप जाकर इलाज करवालेंगे। खैर तुम लगी रहो।’
कुछ तबलिग़ी- नुमा याद आ रहा है!?!?https://t.co/vBxK43ZQ7J
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 30, 2020
सपन ने लिखा, ‘याद आ रहा है कि कैसे तबलीगीयों ने इस बीमारी को फैलाया था और ये भी याद है कि तुम जैसे गंदे लोगों ने इस कुकृत्य में अपना सहयोग दिया था। याद आ रहा है कि इन सबका सरगना मौलाना साद कायरों की तरह फरार है। भूले कुछ भी नहीं हैं सब याद रखा जाएगा। ऐसा पहली बार नही है कि स्वरा भास्कर अपने किसी बयान की वजह से ट्रोल हुई हों। इससे पहले एक्ट्रेस ने कर्नाटक रथयात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि जिस लेवल की नाराजगी तबलीगी जमात को मिली थी वैसे ही रिएक्शन का इंतजार मीडिया से है। इस बयान को लेकर भी एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था।
आ रहा है, हलाला की औलाद याद आ रहा है कि कैसे तबलीगीयों ने इस बीमारी को फैलाया था और ये भी याद है कि तुम जैसे गंदे लोगों ने इस कुकृत्य में अपना सहयोग दिया था याद आ रहा है कि इन सबका सरगना मौलाना साद कायरों की तरह फरार है.
भूलें कुछ भी नहीं हैं सब याद रखा जाएगा.— Sapan Saraswat (@saraswatsapan) July 30, 2020
5 अगस्त राम मंदिर का भूमि पूजन: 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि पुजारी प्रदीप दास के अलावा राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदीप दास को अब होम आइसोलेट कर दिया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 33 और लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ हजार के पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के 3570 नए मामले भी सामने आए हैं।