पॉपुलर टीवी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में काम कर चुके जाने माने कॉमेडियन और एक्टर दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर का निधन हो गया है। दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोडी के ससुर की भूमिका निभाते दिखे थे। दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर ने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। दिन्यार काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली।
बुधवार को वरली, मुंबई में ही कलाकार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। एक्टर के निधन की खबर सुनकर उनके फैन्स बेहद दुखी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टर कॉमेडियन दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर की आत्मा की शांति की कामनाएं की जा रही हैं।
बता दें, दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर को साल 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। दिन्यार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में की थी। स्कूल के दिनों से ही वह एक्टिंग करते आ रहे थे। बाद में एक्टिंग को ही उन्होंने प्रोफेशन के तौर पर चुना। दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर कई गुजराती प्ले में भी काम करते दिखाई दिए। तो वहीं हिंदी नाटकों में भी उन्होंने काफी काम किया।
जब मुंबई दूरदर्शन ने डीडी 2 चैनल लॉन्च किया था तब दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर ने टीवी पर काम करना शुरू किया था। उस वक्त वह एक गुजराती शो कर रहे थे – ‘Aao Marvao Meri Saathe’ तो वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी एक्टर अहम किरदार निभाते नजर आए थे।
दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में भी काम किया। शाहरुख खान की फिल्म बाजिगर, करीना-शाहिद की फिल्म 36 चाइना टाउन और बादशाह जैसी फिल्मों में भी दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर ने कमाल के किरदार निभाए।